Akshaye Khanna Iconic Roles in Movies: एक्शन और थ्रिल से भरपूर रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत का रोल निभाया है, जिसके लिए उन्हें खूब सराहा जा रहा है. मूवी में अक्षय खन्ना की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. अक्षय खन्ना बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं, जो बड़ी ही शांति अपना काम करते हैं और सबका दिल जीत ले जाते हैं. बड़े पर्दे पर अक्षय ने हमेशा ही कमाल किया है. आज उनकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी और पहचान है. आइए उनके कुछ बेहतरीन रोल्स के बारे में जानते हैं, जो आज भी दर्शकों के दिल में बसे हुए हैं.
छावा
इस लिस्ट में सबसे पहला नामा लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म छावा का है, जिसमें अक्षय खन्ना ने मुगल बादशाह औरंगजेब का किरदार निभाया था. इस किरदार में अक्षय नेखुद इस तरह ढल लिया था कि दर्शक उन्हें देखकर हैरान रह गए थे. इस फिल्म से अक्षय खन्ना ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उनके काम की खूब तारीफ हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
दृश्यम 2
सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने एक स्ट्रिक्ट पुलिस अफसर का रोल निभाया था. फिल्म में अजय देवगन भी लीड रोल में है. इस फिल्म की कहानी और किरदार ने हर किसी का दिल जीत लिया और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
दिल चाहता है
फरहान अख्तर के डायरेक्शन में तैयार हुई इस फिल्म में आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना की लीड रोल में शामिल थे. फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. अक्षय कुमार ने इस फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया था.
हमराज
बॉबी देओल और अमीषा पटेल स्टारर इस थ्रिलर फिल्म में अक्षय खन्ना ने विलेन का रोल निभाया था. फिल्म में अक्षय ने कमाल की एक्टिंग की थी. इसके लिए उनकी जमकर तारीफ हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया था. फिल्म के गाने आज भी काफी पसंद किए जाते हैं.
बॉर्डर
1997 की मल्टीस्टारर फिल्म बॉर्डर में अक्षय खन्ना ने एक इंडियन आर्मी के बहादुर जवान का किरदार निभाया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म में अक्षय खन्ना और किरदार आज लोगों के दिल में बसा हुआ है. इसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ सहित कई सितारे नजर आए थे.