Akshaye Khanna on Joining Politics: अक्षय खन्ना ने अपनी नई फिल्म ‘धुरंधर’ से तहलका मचा दिया है. इन दिनों वो पूरे इंटरनेट पर छाए हुए हैं. रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'धुरंधर' में अक्षय ने ‘रहमान डकैत’ का शानदार किरदार निभाया है. हर कोई उनकी एक्टिंग का कायल हो गया है. 90 के दशक से फिल्मों में जुड़े अक्षय खन्ना अब अपने काम से हर किसी का दिल जीत रहे हैं. साल 2025 में अक्षय की डॉन फिल्में आईं, एक छावा और दूसरी ‘धुरंधर’. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा. बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों ने धुआंधार कमाई की और कई रिकॉर्ड भी बनाए.
बता दें कि अक्षय खन्ना, बॉलीवुड के सुपरस्टार विनोद खन्ना के छोटे बेटे हैं. बचपन से ही अक्षय अपने पापा के लाडले रहें और आज वो अपने पिता की तरह ही दुनिया में नाम कमा रहे हैं. अक्षय खन्ना ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 1997 में आई फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ से की थी. अक्षय खन्ना के पिता विनोद खन्ना राजनीती में थे. वहीं एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया था कि वो अपने पिता को फॉलो करते हैं. उनके दिखाए रस्ते पर काम करते हैं. इसी इंटरव्यू में अक्षय खन्ना से पॉलिटिक्स ज्वाइन करने को लेकर भी सवाल किए गए, तो एक्टर ने ये जवाब दिया था.
---विज्ञापन---
पॉलिटिक्स में आने को लेकर क्या बोले अक्षय खन्ना?
सालों पहले अक्षय खन्ना ने न्यूज24 की CMD और Editor in Cheif अनुराधा प्रसाद से बात करते हुए खुद के पॉलिटिक्स ज्वाइन करने पर जवाब दिया था. इंटरव्यू में अक्षय ने बताया की वो अपने पिता को पूरी तरह फॉलो कर रहे हैं. ऐसे में अनुराधा प्रसाद ने पूछा कि, “ये बताइए कि आपके पिता जी तो पॉलिटिक्स में भी आ गए थे, आप कब आ रहे हैं?" इस सवाल का जवाब देते हुए अक्षय ने कहा, “एक आम नागरिक होने के नाते मैं भी रोज अखबार पड़ता हूं, टीवी देखता हूं, उसमें मैं इन्वॉल्व हूं. पॉलिटिक्स में. मुझे मालूम है कि क्या हो रहा है, क्या नहीं हो रहा है, पर उसमें मैं शामिल नहीं होना चाहता, उसमें मेरा इंटरेस्ट नहीं है.”
---विज्ञापन---