Dhoom Dhaam Review: शादी की रात कैसे धूम धाम से मचा हंगामा? कॉमेडी के शौकीन देखें
Dhoom Dhaam Review: प्रोजेक्ट फिल्मों के बारे का नाम सुना है? आजकल फिल्में कॉरपोरेट ऑफिसों में प्लान होती हैं, जहां प्रोडक्शन हाउस के मालिक और ओटीटी प्लेटफॉर्म के लोग तय करते हैं कि किस तरह की फिल्म बनानी है, रोमांटिक, कॉमेडी या फिर थोड़ा थ्रिलर मिलाकर। बड़े नाम वाले फिल्ममेकर्स सिर्फ नाम के लिए जुड़े होते हैं, असल में फिल्म डायरेक्ट कोई और करता है। एक्टर वही होते हैं, जो ओटीटी पर हिट रहे हैं।
धूम धाम का आइडिया कैसे आया?
फिल्म धूम धाम की बात करें तो आदित्य धर के प्रोडक्शन हाउस में बनाई गई है। इन्होंने ऊरी और आर्टिकल 370 जैसी फिल्में इंड्ट्री को दी हैं। इसकी कहानी एक अरेंज मैरिज से शुरू होती है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन शादी की रात एक अजीब परेशानी में फंस जाते हैं। 'चार्ली' नाम का कोई व्यक्ति, जगह या वस्तु उनकी जिंदगी में भूचाल ला देता है, और रातभर का ड्रामा चलता है। गुंडे, पुलिस और सीआईडी सभी उनके पीछे पड़े होते हैं।
कास्ट और डायरेक्शन
फिल्म की लीड एक्ट्रेस यामी गौतम हैं, जो आदित्य धर की पत्नी भी हैं। इसलिए यह प्रोजेक्ट उनके लिए पर्सनल डील की तरह था। प्रतीक गांधी को लीड रोल में लिया गया। ऋषभ सेठ को फिल्म का डायरेक्टर बनाया गया, जिनकी इससे पहले कैश नाम की एक ओटीटी फिल्म आई थी।
कैसा है स्क्रीनप्ले और शूटिंग?
फिल्म धूम धाम की स्क्रिप्ट को थोड़ा इंटरनेशनल फिल्मों से इंस्पायर्ड करके बनाया गया है। बीच-बीच में फेमिनिज्म का तड़का भी लगाया गया है। फिल्म मुंबई के कुछ लोकेशनों पर शूट किया गया है। वहां पर एक फार्महाउस, अधूरे बने कॉम्प्लेक्स और चर्चगेट की लेट-नाइट शूटिंग में फिल्म निपटा दी गई है।
यह भी पढ़ें: Vishal Dadlani Accident Update: फेमस सिंगर के साथ हुआ हादसा, कैंसल करने पड़े शो
फिल्म का फील कैसा है?
बता दें कि फिल्म धूम धाम किसी रेस्टोरेंट में मिलने वाली ग्रेवी वाली डिश जैसी है। जिसमें शाही पनीर और चिकन कोरमा का एक जैसा स्वाद होता है। सिनेमैटोग्राफी अच्छी है, लेकिन गाने याद नहीं रहते।
एक्टिंग और परफॉर्मेंस
यामी गौतम और प्रतीक गांधी अच्छे एक्टर हैं, लेकिन यहां वे सिर्फ फीस के लिए काम कर रहे हैं। ऐजाज़ खान ने थोड़ा असर छोड़ने की कोशिश की और इसमें सफल भी रहे, बाकी किरदार औसत ही हैं।
देखें या नहीं?
अगर आप वीकेंड पर हल्का-फुल्का मनोरंजन चाहते हैं और कुछ ज्यादा सोचने का मन नहीं है, तो धूम धाम देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Pulwama Attack पर बेस्ड हैं ये फिल्में-वेब सीरीज, जानें हमले की इनसाइड स्टोरीज
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.