Dhoom 4 पर बड़ा अपडेट, Ranbir Kapoor बनेंगे चोर! जानें कब शुरू होगी शूटिंग?
ranbir kapoor (Image Credit: Instagram)
Dhoom 4 Big Update: यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म धूम का चौथा पार्ट आने वाला है। धूम के अब तक तीन पार्ट्स आए हैं और तीनों को ही दर्शकों ने बेहद पसंद किया है। चोर-पुलिस की इस कहानी हर बार एक नए फ्लेवर के साथ मेकर्स दर्शकों के बीच परोसते हैं और हर सीजन का चोर बदल जाता है। ऐसे में लंबे समय से चर्चा थी कि इस बार फिल्म में चोर का किरदार कौन निभाएगा। कई रिपोर्टस में ये दावा किया जा चुका है कि इस बार रणबीर कपूर फिल्म की कास्ट का हिस्सा बनने जा रहे हैं और अब फिल्म की शूटिंग और राइटर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस सुरवीन चावला को आई गंभीर चोट, कंप्लीट रेस्ट की सलाह
क्या धूम 4 में चोर बनेंगे रणबीर कपूर?
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर को चोर के लिए किरदार के लिए फाइनल कर दिया गया है और वो भी इस एक्शन थ्रिलर मूवी का हिस्सा बनने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। कहा गया है कि रणबीर धूम 4 के लिए परफेक्ट च्वाइस हैं, क्योंकि किरदार में वो फिट बैठते हैं। फिल्म से उम्मीदें ज्यादा है और इसी वजह निर्माता आदित्य चोपड़ा कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं।
'पठान' राइटर से मिलाया हाथ!
खबर की मानें तो, यश राज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा ने 'पठान' के राइटर श्रीधर राघवन से हाथ मिलाया है। ऐसे में श्रीधर ही धूम 4 की कहानी से लेकर स्क्रीनप्ले पर काम कर रहे हैं और आदित्य चोपड़ा भी उनके साथ पूरी तरह धूम 4 की स्टोरी पर काम कर रहे हैं। श्रीधर राघवन ने पठान ही नहीं बल्कि वॉर और टाइगर 3 जैसी फिल्मों में भी YRF के साथ काम किया है।
कब शुरू होगी धूम 4 की शूटिंग
रिपोर्ट के अनुसार, धूम 4 को ग्लोबल एक्शन स्टैंटडर्ड को ध्यान में रखकर इस बार बनाया जा रहा है और इसके डायरेक्शन की कमान भी वॉर 2 के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के हाथ में सौंपी गई है। सबसे खास बात ये है कि रणबीर और अयान बेस्टफ्रेंड हैं और ऐसे में दोनों की जोड़ी कुछ कमाल ही करके दिखाएगी। खबर है कि YRF रणबीर कपूर स्टारर धूम 4 की अगले साल 2026 में अप्रैल महीने तक शूटिंग शुरू करने का प्लान बना रही है।
यह भी पढ़ें: Netflix की इस हॉरर मूवी का टीजर देख कांपे यूजर्स, बोले-थियेटर में रिलीज करो…
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.