Dharmendra Passes Away: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी बुरी खबर सामने आई है, हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका 89 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह काफी समय से उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे. इसके चलते कुछ दिनों पहले उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया था. धर्मेंद्र के निधन की खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. धर्मेंद्र का पूरे बॉलीवुड के लिए एक बड़ी क्षति है. इस समय पूरे फिल्म जगत में मातम पसरा हुआ है.
टीम ने निधन की पुष्टि
न्यूज एजेंसी IANS की तरफ से एक्टर धर्मेंद्र के निधन की जानकार दी गई है. IANS ने पुष्टि करते हुए कहा कि 24 नवंबर को धर्मेंद्र का निधन हो गया है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
10 दिन पहले हुए थे अस्पताल में भर्ती
बता दें कि धर्मेंद्र को खराब तबीयत की वजह से इस महीने की शुरुआत में ही मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय धर्मेंद्र की टीम ने बताया था कि ये उनका रुटीन चेकअप है. इसलिए चिंता करने वाली कोई बात नहीं है. उसके बाद जब उनके वेंटिलेटर पर होने की खबरें आईं तो उनकी टीम ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था.
यह भी पढ़ें: वेंटिलेटर पर नहीं है Dharmendra, टीम ने कहा-चिंता की कोई बात नहीं
धर्मेंद्र का परिवार
धर्मेंद्र के पीछे लाखों फैंस के साथ-साथ 2 पत्नियां हैं, हेमा मालिनी और प्रकाश कौर. बता दें कि धर्मेंद्र ने दो शादियां की थीं, जिनसे उनके 6 बच्चे हुए. उनके बड़े बेटे सनी देओल, छोटे बेटे बॉबी देओल, बड़ी बेटी अजीता, छोटी बेटी ईशा देओल, और छोटी बेटी अहाना देओल है.