Dharmendra Last Video: दरअसल, आज 28 नवंबर को मैडॉक फिल्म्स ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में मैडॉक फिल्म्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें धर्मेंद्र नजर आ रहे हैं और उनकी आवाज सुनने को मिल रही है. पोस्ट को शेयर करते हुए मैडॉक फिल्म्स ने इसके कैप्शन में लिखा है कि आज भी जी करदा, पिंड अपने नूं जान नूं.
इसके आगे मैडॉक फिल्म्स ने लिखा कि धरम जी धरती के सच्चे सपूत थे और उनके शब्दों में उस मिट्टी का सार है, उनकी यह कविता एक तड़प है: एक दिग्गज से दूसरे दिग्गज को श्रद्धांजलि. हमें यह कालातीत कविता गिफ्ट में देने के लिए धन्यवाद. #इक्कीस 25 दिसंबर 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में.
'इक्कीस' होगी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
गौरतलब है कि अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. हीमैन आखिरी बार फिल्म 'इक्कीस' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर हर कोई बेहद एक्साइटेड है. फिल्म अपनी रिलीज के बेहद करीब है, ऐसे में इसको लेकर एक्साइटमेंड और भी बढ़ रही है. बता दें कि धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हो गया था.
हाल ही में हीमैन की प्रेयर मीट भी हुई, जिसमें तमाम बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे. धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में सलमान खान, रेखा, ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित और सहित दूसरे सेलिब्रिटीज उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे. बताते चलें कि धर्मेंद्र को उम्र संबंधी बीमारी की वजह से अस्पताल में एडमिट कराया गया था.
इस दौरान अभिनेता की मौत की झूठी खबर उड़ी, जिसे देओल परिवार ने खारिज किया था और बताया था कि अभिनेता रिकवर कर रहे हैं. इसके बाद उन्हें घर पर शिफ्ट किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था, लेकिन अब धर्मेंद्र हमारे बीच नहीं रहे हैं.