Dharmendra Ikkis Fees: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ इन दिनों जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है. इसी के साथ अगस्त्य बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त एंट्री के लिए भी तैयार हो गए हैं. उनके साथ इस फिल्म में इंडस्ट्री के कई अनुभवी स्टार्स और कुछ नए स्टार्स भी नजर आने वाले हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म में दिवंगत एक्टर, बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र भी नजर आएंगे. ये उनकी आखिरी फिल्म भी है. इस फिल्म में उन्होंने वीर जवान के पिता का किरदार निभाया है. फिल्म में जयदीप अहलावत और अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी शामिल हैं. 1 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही ये फिल्म एक वॉर-एक्शन मूवी है, जो परम वीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन की कहानी दिखाती है.
'इक्कीस' के लिए 'हीमैन' को कितनी फीस मिली?
फिल्म 'इक्कीस' में अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं. उन्होंने परम वीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाया है. इसके लिए अगस्त्य ने 70 लाख रुपये की मोटी फीस ली है. फिल्म में जयदीप अहलावत भी अहम रोल में नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए उन्हें 50 लाख रुपये की फीस मिली है. वहीं इस फिल्म में दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र को देखने के लिए हर कोई बेताब है. ये उनकी आखिरी फिल्म है. इस फिल्म में वो लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के पिता का किरदार निभा रहे हैं, जिसके लिए उन्हें 20 लाख रुपये की फीस मिली है.
---विज्ञापन---
अक्षय कुमार की भांजी का बॉलीवुड डेब्यू
अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए सिमर को 5 लाख रुपये की फीस मिली है. बता दें 'इक्कीस' पहले 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होना थी, लेकिन ऍन मौके पर मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट एक हफ्ते आगे बढ़ा दी, अब ये फिल्म 1 जनवरी को रिलीज होगी.
---विज्ञापन---