Dharmendra health update: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र अपनी हेल्थ को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं. बीते दिनों उनकी हालत काफी गंभीर हो गई थी. वहीं इस बीच एक्टर के निजी पलों की कवरेज पर अमिताभ बच्चन ने सवाल उठाए हैं. दरअसल, जब से धर्मेंद्र की तबियत बिगड़ी है, तभी से उनके बारे में लगातार तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कई मीडिया कवरेज में उन्हें मृत भी घोषित कर दिया गया था. हालांकि ये पूरी तरफ झूठी खबर थी. अगले दिन धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और बा उनकी हालत स्थिर है.
धर्मेंद्र के लिए भड़के अमिताभ बच्चन
ऐसे में देओल परिवार को लगातार मीडिया और पैपराजी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उन्हें काफी परेशानी भी झेलनी पड़ रही है. इसपर सनी देओल सहित कई सेलेब्स ने पैपराजी को फटकार भी लगाई थी. वहीं अब अमिताभ बच्चन ने भी इसपर तंज कसा है. अपने X अकाउंट पर निशाना साधते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, “कोई नैतिकता नहीं.…कोई भी आचार-नीति नहीं.” उनकी इस पोस्ट से साफ जाहिर होता है कि बिग बी ने सीधे बीते दिनों धर्मेंद्र के साथ हुई घटना पर निशाना साधा है.
अमिताभ बच्चन ने साधा निशाना
अपनी इस छोटी सी पोस्ट में बिग बी ने भले ही किसी का नाम ना लिया हो, लेकिन उनके फैन्स समझ गए हैं कि उनका इशारा किस ओर है. बिग बी के फैंस इसे दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र के आसपास हो रही मीडिया कवरेज से जोड़कर देख रहे हैं. कमेंट में यूजर्स का भी यही कहना है. बता दें कि मीडिया की होड़ कई दिनों से देओल परिवार के पीछे पड़ी हुई है, जिससे परेशान होकर सनी देओल ने फटकार भी लगाई.