Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जहां धर्मेंद्र की टीम ने ये कंफर्म किया है कि एक्टर अस्पताल में जरूर भर्ती हैं, लेकिन उनकी सेहत में काफी सुधार है. इस समय धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि उनकी तबीयत काफी खराब हो गई है. लेकिन अब जो उनकी टीम की तरफ से बयान सामने आया है उसने धर्मेंद्र के फैंस को सुकून की सांस दी है.
वेंटिलेटर पर है धर्मेंद्र
धर्मेंद्र की टीम ने इंडिया टुडे को बताया कि धर्मेंद्र की सेहत में काफी सुधार है. इसके साथ ही टीम ने धर्मेंद्र के वेंटिलेटर पर होने वाली खबर को सिरे खारिज कर दिया. इसके साथ ही टीम ने कहा कि डॉक्टर्स एक्टर की तबीयत को लगातार मॉनिटर कर रहे हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र के परिवार ने गोपनीयता बनाए रखने की अपील की है.
अमेरिका से आ रही हैं बेटियां
इसके अलावा खबर है कि धर्मेंद्र का पूरा परिवार इस समय अस्पताल में है. वहीं, उनकी दोनों बड़ी बेटियों को भी अमेरिका से बुला लिया गया है. इसके अलावा, सोशल मीडिया पर अफवाहें थीं कि धर्मेंद्र को वेंटिलेटर पर रखा गया है, लेकिन धर्मेंद्र की टीम ने इस खबर का खंडन कर दिया और कहा कि एक्टर को शांत माहौल और आराम की जरूरत है.
'इक्कीस' में होंगे धर्मेंद्र
बता दें कि हाल ही में धर्मेंद्र को अगस्त्य नंदा की फिल्म 'इक्कीस' के ट्रेलर में भी देखा गया था. इसके अलावा, धर्मेंद्र को आखिरी बार फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और 'तेरी बातों मे ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था.