TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘धर्मेंद्र जी ICU में हैं, सांस लेने में थी दिक्कत…’, जाने अब कैसी है 89 साल की तबीयत

Dharmendra Health Update: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत पर एक ताजा अपडेट सामने आया है. चलिए आपको बताते हैं कि धर्मेंद्र की हेल्थ पर ताजा अपडेट क्या है?

धर्मेंद्र की तबीयत पर ताजा अपडेट

Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर एक खबर सामने आई है. दरअसल, धर्मेंद्र को बीती रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया कि धर्मेंद्र अस्पताल रूटीन चेकअप के लिए गए थे. वहीं, धर्मेंद्र की तबीयत पर एक ताजा अपडेट सामने आया है. जिसमें बताया गया कि धर्मेंद्र को अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसकी वजह से उन्हें ICU में रखा गया है. चलिए आपको बताते हैं कि धर्मेंद्र की हेल्थ पर ताजा अपडेट क्या है?

सांस लेने में थी दिक्कत…

एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट विक्की लालवानी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पोस्ट में धर्मेंद्र की हेल्थ अपडेट को शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था. वही, अस्पताल एक स्टाफ ने बताया कि 'धर्मेंद्र जी आईसीयू में हैं. हालांकि, उनकी हालत अभी स्टेबल है. उनकी हार्ट रेट 70 है, ब्लड प्रेशर 140/80 है. इसके अलावा पैरामीटर्स भी बिल्कुल नॉर्मल है. इसलिए फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है.'

यह भी पढ़ें: जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘Roi Roi Binale’ का अलग क्रेज, हाउसफुल हुए हर एक शो

धर्मेंद्र का रूटीन चेकअप

वहीं, इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया था कि धर्मेंद्र अपने रूटीन चेकअप की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए. इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि धर्मेंद्र बिल्कुल ठीक हैं. बस किसी ने उन्हें अस्पताल में देखकर सोशल मीडिया पर गलत खबर फैला दी है. वहीं, एनडीटीवी की रिपोर्ट में बताया गया कि धर्मेंद्र पिछले 5 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टर की निगरानी में भी हैं.

अस्पताल में है पूरा परिवार

खबरों के अनुसार, धर्मेंद्र के दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल समेत पूरा परिवार अस्पताल में हैं. हालांकि, उनके परिवार और उनसे जुड़े किसी भी सदस्य की तरफ से इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.