Dharmendra Discharged from Hospital: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. डिस्चार्ज होने के बाद धर्मेंद्र को छोटे बेटे बॉबी देओल के साथ मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से बाहर निकलते देखा गया. मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में इलाज करा रहे 89 साल के धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर पिछले 3 दिनों से पूरे देश में टेंशन का माहौल है. हालांकि, उनके परिवार और टीम की तरफ से लगातार उनकी हेल्थ अपडेट शेयर की जा रही हैं.
डॉक्टर्स ने किया डिस्चार्ज
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती रहे एक्टर धर्मेंद्र को बुधवार सुबह डॉक्टर्स ने डिस्चार्ज करने की सलाह दी है. इसके बाद धर्मेंद्र के परिवार ने डॉक्टरों की सलाह मानते हुए. धर्मेंद्र को अस्पताल से घर ले जाने का फैसला किया और एम्बुलेंस में ही उन्हें अस्पताल से घर ले जाया गया.
डॉक्टरों ने दी जानकारी
एक्टर का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने PTI को ये सारी जानकारी दी है. इसके अलावा धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद एम्बुलेंस में अपने छोटे बेटे बॉबी देओल के साथ घर जाते देखा गया है.
यह भी पढ़ें: एक्टर गोविंदा अस्पताल में भर्ती, दोस्त ने बताया अचानक घर पर बेहोश होकर गिरे
धर्मेंद्र के निधन की अफवाह
एक्टर का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने PTI को ये सारी जानकारी दी है. इसके अलावा धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद एम्बुलेंस में अपने छोटे बेटे बॉबी देओल के साथ घर जाते देखा गया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के निधन की अफवाह उड़ने लगी, जिस पर हेमा मालिनी और ईशा देओल ने रिएक्ट किया और इसे झूठी अफवाह करार दिया.