फिल्मी दुनिया में कई बार ऐसा हुआ जब बड़े-बड़े सुपरस्टार की ठुकराई फिल्मों से फ्लॉप एक्टर्स की किस्मत खुल गई. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टार और फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसे पहले धर्मेंद्र सहित इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स ने ठुकरा दिया था. कुल 5 स्टार्स ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. लेकिन बाद में ये फिल्म एक ऐसे फ्लॉप एक्टर की झोली में आ गई, जो रातोंरात स्टार बन गया. और आज भी हिंदी सिनेमा पर राज करता है. सुपरस्टार्स द्वारा ठुकराई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उतरते ही तहलका मचा दिया. मात्र 90 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. चलिए जानते जानते हैं.
जी हम बात कर रहे हैं साल 1973 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जंजीर' की, जिसमें अमिताभ बच्चन लीड हीरो के रोल में नजर आए थे. इस फिल्म की कहानी सलीम खान और फरहान अख्तर ने लिखी थी. एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी. प्रकाश मेहरा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से पहले अमिताभ बच्चन पूरी तरह फ्लॉप एक्टर थे. उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलती थी. लेकिन जंजीर ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया.
इन स्टार्स ने रिजेक्ट की फिल्म
अमिताभ बच्चन से पहले फिल्म जंजीर धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, देव आनंद और राज कुमार जैसे सुपरस्टार्स को ऑफर हुई थी. इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन का नाम प्राण साहब ने सजेस्ट किया था. इस फिल्म की कहानी आज भी दर्शकों के दिल पर राज करती है.