TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Dhanush की ‘Kuberaa’ की OTT रिलीज डेट आई सामने, जानिए कहां और कब देख सकते हैं फिल्म

धनुष और नागार्जुन की फिल्म 'कुबेर', जिसे शेखर कम्मुला ने निर्देशित किया है, सिनेमाघरों में 20 जून 2025 को रिलीज हुई। अब इसकी OTT रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

Photo Credit- IMDB
धनुष और नागार्जुन अक्किनेनी की फिल्म 'कुबेर'20 जून 2025  को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट भी तय हो चुकी है। इस फिल्म को शेखर कम्मुला ने डायरेक्ट किया है और यह एक सामाजिक विषय पर आधारित है। देवी श्री प्रसाद ने इसका संगीत तैयार किया है और रश्मिका मंदाना भी इसमें अहम भूमिका निभा रही हैं। आइए जानते हैं इस फिल्म को कब और कहां देख सकते हैं।

जल्दी होगी ओटीटी पर रिलीज

'कुबेर' को एक रिकॉर्डतोड़ ओटीटी डील मिली । रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स करीब 50 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। यह धनुष और नागार्जुन की किसी भी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है। दोनों स्टार्स की मौजूदगी ने फिल्म की डिजिटल वैल्यू काफी बढ़ा दी है। इस डील के तहत, 'कुबेर' जल्द ही ओटीटी पर भी रिलीज की जाएगी। प्राइम वीडियो की पोस्ट के मुताबिक ये फिल्म 18 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

फिल्म की कहानी क्या है?

फिल्म 'कुबेर' पहली नजर में एक आम एक्शन थ्रिलर लग सकती है, लेकिन इसकी कहानी में गहराई और सोचने लायक बातें हैं। यह एक अमीर बिजनेस मैन की कहानी है जो और ज्यादा पैसा कमाने की चाह में एक ईमानदार लेकिन बदनाम पूर्व CBI अफसर और कुछ भिखारियों के ग्रुप को अपने प्लान में फंसा लेता है। फिल्म उन लोगों की जिंदगी को दिखाती है जिन्हें आमतौर पर समाज अनदेखा कर देता है, जैसे कि भिखारी या कमजोर तबके के लोग। इसमें बताया गया है कि ये लोग किस तरह की मुश्किल जिंदगी जीते हैं, कैसे हालात उन्हें फंसा देते हैं। ये भी पढ़ें- Aap Jaisa Koi Review: प्यार में बराबरी की मीठी सी कहानी है ‘आप जैसा कोई’, माधवन की मासूमियत ने जीता दिल      

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.