Dhanashree और Yuzvendra Chahal की कुल नेटवर्थ कितनी, जानें कौन है ज्यादा अमीर?
Dhanashree Yuzvendra Chahal file photo
Dhanashree Yuzvendra Chahal Net worth: इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा सुर्खियों में बने हुए हैं। खबरें हैं कि इन दोनों की शादीशुदा जिंदगी में भूचाल आ गया है और अब कपल ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, इस पर दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। तलाक की अफवाहों के बीच आइए बताते हैं कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा में से कौन अमीर है और दोनों के पास कितनी नेटवर्थ है।
यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal और Dhanashree के डिवोर्स रूमर्स क्यों? इंस्टा पर मिला हिंट
युजवेंद्र चहल की नेटवर्थ कितनी है?
इंडियन क्रिकेट टीम के गेंदबाज युजवेंद्र चहल स्टार क्रिकेटर कहलाते हैं। युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी की दुनिया दीवानी है, जिसकी वजह वो भारतीय क्रिकेट टीम का खास हिस्सा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, युजवेंद्र चहल की सालाना वेतन करीबन 7 से 8 करोड़ रुपये है और आईपीएल के जरिए भी वो मोटी कमाई करते हैं। आईपीएल 2025 में चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है। क्रिकेट के अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट्स और अन्य बिजनेस एंटरप्राइजेज उनकी नेटवर्थ को बढ़ाते हैं। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की कुल संपत्ति 70-80 करोड़ रुपये के बीच आंकी गई है।
कौन हैं धनश्री वर्मा?
सबसे पहले तो बता दें कि धनश्री वर्मा को पहचान युजवेंद्र चहल की पत्नी के तौर पर ही मिली है। चहल से शादी से पहले धनश्री इतनी फेमस नहीं थीं। हालांकि युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा एक डांसर और कोरियोग्राफर हैं। मगर इनके अलावा वो डेंटिस्ट भी हैं। उनका जन्म दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में 27 सितंबर 1996 को हुआ था। धनश्री अब एक जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर हैं और उनके सोशल मीडिया पर 6.2 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं। इसके अलावा वो कई एल्बम सॉन्ग भी नजर आ चुकी हैं।
धनश्री की नेटवर्थ कितनी है?
धनश्री वर्मा अपना एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं और इसके आलावा वो फिल्मों में कोरियोग्राफी और म्यूजिक वीडियो के जरिए भी कमाई करती हैं। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म, ब्रांड एंडोर्समेंट और कोरियोग्राफ़ी से धनश्री वर्मा काफी अच्छी कमाई कर लेती हैं। इतना ही नहीं बीते दिनों खबरें आई थीं कि वो जल्द ही एक साउथ फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं। रिपोर्ट के अनुसार, धनश्री वर्मा के पास तकरीबन 24 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है। ऐसे में कमाई के मामले में धनश्री से उनके पति युजवेंद्र चहल काफी अमीर हैं।
यह भी पढ़ें: Chahat Pandey के चरित्र को नेशनल TV पर उछालना कितना सही? यूजर्स ने उठाए सवाल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.