Dhanashree Verma opens up on divorce: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार भी धनश्री वर्मा अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल हाल ही में धनश्री ने अपने तलाक को लेकर उठ रहे कई मुद्दों पर खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने तलाक के दौरान कोर्ट में चहल की 'बी योर ओन शुगर डैडी' टी-शर्ट पहनने पर आने पर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कोर्ट में तलाक के दौरान वह चीख-चीख कर रो रही थीं। चलिए आपको बताते हैं कि धनश्री वर्मा ने अपने तलाक पर क्या कुछ कहा है।
कोर्ट में चीख-चीख कर रोने लगी
ह्यूमन ऑफ बॉम्बे के नए पॉडकास्ट में धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल के साथ तलाक के दौरान हुए अपने इमोशनल ट्रॉमा को लेकर खुलकर बात की। धनश्री ने तलाक वाले दिन का जिक्र करते हुए कहा कि वह उस घर से इमोशनली पूरी तरह से तैयार होकर गई थी, लेकिन इसके बावजूद वह कोर्ट में तलाक के दौरान चीख-चीख कर रो रही थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें आज भी याद है जब वह कोर्ट में खड़ी थी और फैसला सुनाया जाने वाला था। वे इसके लिए मेंटली तैयार होकर आई थीं, लेकिन फिर भी उस वक्त वह भावुक हो गई और सबके सामने चीखने लगीं।
वो पहले ही बाहर निकल गया…
धनश्री ने कहा कि वह ये बता भी नहीं सकती हैं कि उस समय वह क्या फील कर रही थी। उन्हें सिर्फ इतना याद है कि वह उस समय वहां पर बस लगातार रो रही थी और चीख रही थी। लेकिन उस वक्त कोर्ट से वो (चहल) पहले ही बाहर निकल गए थे।
यह भी पढ़ें: कौन थें एक्टर Pala Suresh? किराए के घर में मिले बेहोश, डॉक्टर ने किया मृत घोषित
'बी योर शुगर डैडी' पर क्या बोलीं धनश्री?
इस दौरान धनश्री ने कोर्ट में चहल के 'बी योर शुगर डैडी' वाली टी-शर्ट वाले विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि लोग इसके लिए सिर्फ उन्हें ही दोषी ठहराएंगे। धनश्री ने कहा कि इससे पहले कि मुझे पता चलता कि यह टी-शर्ट स्टंट हुआ है, हम सभी जानते थे कि लोग इसके लिए मुझे ही दोषी ठहराएंगे। साथ ही उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि 'अरे भाई, व्हाट्सएप कर देते, इसके लिए टी-शर्ट पहनने की क्या जरूरत थी?"