Dhanashree Verma Emotional Breakdown As Aahana Kumra Questions Her Character: धनश्री वर्मा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों वह रियलिटी शो 'राइज एंड ऑफ फॉल' में नजर आ रही हैं. शो में उन्होंने अपने तलाक की कहानी के बारे में फिर से बात करने की वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं. हाल ही में शो के एक और कंटेस्टेंट अहाना कुमरा का एक स्टेटमेंट सामने आया, जिसने धनश्री को भावुक कर. धनश्री रोते हुए कहती हैं कि वह ये शो और नहीं कर पाएंगी. उनका रोता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अहाना कुमरा का स्टेटमेंट
'राइज एंड फॉल' शो के फॉर्मेट के मुताबिक नीचे के तीन वर्कर्स को खुद को बचाने के लिए अपनी पिच बनानी थी. इसी दौरान फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकृति नेगी और अहाना कुमरा के बीच बहस हो गई. बहस के दौरान आकृति ने खुलासा किया कि अहाना ने पहले धनश्री के करैक्टर और पर्सनल लाइफ पर कमेंट किए थे. खासकर यह कहा था कि वह मर्दों से चिपकती हैं. हालांकि, अहाना ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कभी धनश्री पर कोई पर्सनल कमेंट नहीं किया. इसके बाद धनश्री बहुत हर्ट हो गईं और रोने लगीं. उन्होंने कहा कि पास्ट को भूलकर लाइफ में आगे बढ़ने और कमबैक करने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है.
धनश्री ने कैसे किया रिएक्ट
धनश्री ने अपने आंसू रोकते हुए कहा कि वह अहाना की बातों से बेहद निराश हैं. जब अहाना पेंटहाउस में थीं, तब उन्हें पता चला कि उन्होंने उनके बारे में कुछ कहा है, जिससे वह बहुत हर्ट हुईं और रोई भी थीं. इसके बावजूद, जब अहाना को घर में किनारे किया जा रहा था, तब वह और अरबाज उनके सपोर्ट में खड़े रहे. धनश्री ने अहाना से साफ कहा था कि कुछ वजहों से वह उनसे दूरी बना रही हैं, लेकिन उनकी बातों से वह बहुत ज्यादा से हर्ट हुई थीं. आगे उन्होंने कहा कि अब बेसमेंट में अहाना ने उनके बारे में क्या कहा है, यह उन्हें नहीं मालूम, लेकिन फिर भी उन्हें बुरा लगा है. धनश्री का कहना है कि उन्होंने शो में कभी किसी की पर्सनल लाइफ पर बात नहीं की, लेकिन अब वह अहाना पर भरोसा नहीं कर सकतीं. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि अब उन्हें किसी से भी बात करने में सेफ फील नहीं हो रहा है क्योंकि लोग अपनी लिमिट क्रॉस कर रहे हैं.