Dhadak 2 X Review: जात-पात में उलझी सिद्धांत-तृप्ति की फिल्म पर क्या है ऑडियंस की राय, देखें रिएक्शन
Photo Credit- Instagram
Dhadak 2 X Review: बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'धड़क 2' आज 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'धड़क' का सीक्वल है। ट्रेलर देखने के बाद लोग फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड थे। अब फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद ऑडियंस ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। आइए जानते हैं कि धड़क 2 को देखने के बाद ऑडियंस का क्या कहना है?
धड़क 2 पर क्या है ऑडियंस की राय
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'सोशल इश्यू पर बेस्ड फिल्म में दो गुण होने चाहिए। स्टोरी को कहने में साहस और एक्टिंग में ईमानदारी! धड़क 2 में दोनों खूबियां हैं। सब कुछ जमता है। एक्टिंग, डायलॉग, इमोशनल डेप्थ, बदले के खिलाफ गुस्सा और मैसेज।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'धड़क 2 तृप्ति डिमरी की अभी तक की बेस्ट फिल्म है। वह इस फिल्म में सिर्फ एक्टिंग नहीं करती हैं, वह विधी का सिंबल हैं। सुंदर, जमीन से जुड़ी और चुपचाप धड़क 2 उनका अभी तक का बेस्ट काम है।'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'तृप्ति डिमरी की विधी शांत गुस्सैल और घायल लचीलेपन के साथ उबलती है। धड़क 2 के साथ ये उनके करियर का हाई प्वाइंट है।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बोल्ड..ब्रेव...ब्रेथटेकिंग- धड़क 2... कुछ कहानियां आपके दिल को छू जाती हैं। कुछ आपके दिमाग पर हिट करती हैं। धड़क 2 दोनों करती है। शहरों में कास्ट अनुपस्थित नहीं है, ये सिर्फ एक नैतिक मुखौटे के पीछे छिपी है। ये फिल्म क्रूर और ईमानदारी के साथ उस मुखौटे को उतार कर फेंकती है।'
यहां देखें अन्य यूजर्स के रिएक्शन
गौरतलब है कि सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' को शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है, जबकि धर्मा प्रोडक्शन के तहत फिल्म को बनाया गया है। फिल्म को अभी तक जैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है, उससे साफ है कि ये फिल्म लोगों के दिलों को छू रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि धड़क 2 ओपनिंग डे पर कैसा रिस्पॉन्स हासिल करती है।
यह भी पढ़ें: Dhadak 2 Review: सिद्धांत और तृप्ति की केमिस्ट्री दमदार, क्या कहानी है असरदार?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.