TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Sonarika Bhadoria ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी, पति की बाहों में रोमांटिक होकर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Sonarika Bhadoria Announces Pregnancy: टीवी की पार्वती बनकर घर-घर में पॉपुलर हुईं सोनारिका भदौरिया जल्द ही मां बनने जा रही हैं। उन्होंने पति विकास पाराशर के साथ रोमांटिक फोटोशूट के जरिए प्रेग्नेंसी अनाउंस की है।

Photo Credit- Instagram

Sonarika Bhadoria Announces Pregnancy: देवों के देव महादेव में माता पार्वती का किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया अपनी मैरिड लाइफ के न्यू चैप्टर की शुरुआत करने जा रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है। उन्होंने पति विकास पाराशर के साथ बीच साइड पर रोमांटिक मैटरनिटी फोटोशूट कराते हुए इस गुड न्यूज को फैंस के साथ शेयर किया है। जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर आई तो एक्ट्रेस के चाहने वाले उन्हें बधाई देने लग गए हैं। विक्रांत मैसी से लेकर कई स्टार कपल ने भी सोनारिका और विकास को बधाई दी है।

पति की बाहों में हुईं रोमांटिक

एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति विकास पराशर के साथ कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस को बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने मैटरनिटी फोटोशूट के लिए व्हाइट नेट गाउन कैरी किया है, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। वहीं एक्ट्रेस के पति विकास ने ऑफ-व्हाइट स्वेट टी-शर्ट और सफेद पैंट पहनी है।

यह भी पढ़ें: फिल्मी स्टाइल में पति आंद्रेई से मिली थीं Shriya Saran, कपिल शर्मा के शो में बताई लव स्टोरी

बीच के किनारे करवाया रोमांटिक फोटोशूट

सोनारिका भदौरिया और विकास पाराशर दोनों ही बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। उन्होंने बीच साइड पर रोमांटिक फोटोशूट कराया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, 'हमारा अभी तक का सबसे बड़ा एडवेंचर।' बता दें कि सोनारिका और विकास पाराशर ने 2024 फरवरी, में शादी रचाई थी। अब ये कपल पेरेंट्स बनने के लिए तैयार है।

सेलेब्स दे रहे बधाई

उधर, कपल के इस गुड न्यूज को शेयर करने के तुरंत बाद ही सेलेब्स और फैंस ने उन्हें बधाइयां देना शुरू कर दिया है। आरती सिंह ने लिखा, 'बेबी।' तस्नीम नेरुरकर ने लिखा, 'बधाई सोना।' विक्रांत मैसी ने लिखा, 'आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई। आपके और आपके बच्चे के स्वस्थ रहने की प्रार्थना और शुभकामनाएं।' इसके अलावा फैंस भी कपल को बधाई देते नहीं थक रहे हैं। 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.