TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

कभी मुंबई में थी ज्वेलरी डिजाइनर…फिर कैसे बनी टीवी की फेवरेट बहू?

Devoleena Bhattacharjee Birthday Special: टीवी की मोस्ट फेवरेट बहु देवोलीना भट्टाचार्जी कल अपना 40वां जन्मदिन मनाने रही हैं। आज घर घर में गोपी बहु के नाम से जाने जाने वाली एक्ट्रेस ने अपनी करियर की शुरुआत में काफी मुश्किलों का सामना किया था। चलिए इस खास मौके पर आपको बताते हैं देवोलीना की लाइफ से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स।

Devoleena Bhattacharjee Birthday Special: छोटे पर्दे पर अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर अपनी छवि आज तक बरकरार रखने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी आज घर-घर में फेमस हैं। उनका नाम आज हर कोई जानता है। वो अब तक कई फिल्मों और टीवी सीरियल का हिस्सा रह चुकी हैं,जिसके बाद उन्हें इस इंडस्ट्री में पहचान मिली हैं। देवोलीना ने अपना एक्टिंग डेब्यू साल 2011 में आए सीरियल 'सवारे सबके सपने… प्रीतो' किया था। उन्हें टीवी इंडस्ट्री में पहचान 2012 में आए सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में गोपी मोदी के किरदार से मिली थी। उन्होंने 'लाल इश्क', 'दिल दियां गल्लां' जैसे सीरियल में भी काम किया है। आइए आपको बताते हैं देवोलीना भट्टाचार्जी की लाइफ से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स।

कैसे हुई करियर की शुरुआत

देवोलीना भट्टाचार्जी एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक ट्रेनड भरतनाट्यम डांसर हैं। टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले देवोलीना गिली इंडिया लिमिटेड में एक ज्वेलरी डिजाइनर का काम किया करती थीं। उन्हें पहली बार रियलिटी शो डांस इंडिया डांस 2 के ऑडिशन के दौरान नोटिस किया गया था। हालंकि उनकी एक्टिंग की जर्नी 2011 में एनडीटीवी इमेजिन के सीरियल 'सवारे सबके सपने प्रीतो' से शुरू हुई थी। 2012 में उनके करियर का टर्निंग पॉइंट आया जब उन्होंने स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की लीड एक्ट्रेस जिया मानेक को रिप्लेस कर दिया था। देवोलीना 5 साल तक इस शो का हिस्सा थी। इसके अलावा वो 'बिग बॉस 14', 'बिग बॉस 13', 'बिग बॉस 15' में भी नजर आईं थी।

ये भी पढ़ें:-Aryan Khan से क्यों नाराज हो गए Bobby Deol? Shahrukh Khan से शिकायत तक आई नौबत

देवोलीना भट्टाचार्जी कंट्रोवर्सी

टीवी की संस्कारी बहू का नाम कई कंट्रोवर्सी का हिस्सा रहा है। साल 2015 में वो अपनी को-स्टार लवलीन कौर जिन्होंने सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में परिधि का किरदार निभाया था के साथ झगड़े को लेकर भी सुर्खियों में रह चुकी हैं। साल 2016 में हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने 'साथ निभाना साथिया' के सेट को हॉन्टेड बताया था। इसके अलावा उन्होंने साल 2016 में 'साथ निभाना साथिया' में प्रमिला रहेजा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस उत्कर्षा नाइक पर अपने पालतू कुत्ते 'जुगनू' को चुराने का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ पेटा में एफआईआर दर्ज कराई थी। साल 2018 में उनका नाम एक हीरे के व्यापारी की हत्या के मामला भी जुड़ा था।

देवोलीना की पर्सनल लाइफ

टीवी इंडस्ट्री की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी की पर्सनल लाइफ में बहुत सी परेशानियां रही हैं। आपको बता दें कि देवोलीना बेहद गरीब परिवार से आती थीं। उन्होंने 11 की उम्र में अपने पिता को खोया था। जिसके बाद उनकी मां ने बड़ी मुश्किल से परिवार को चलाया था। इसकेअलावा देवोलीना ने 'बिग बॉस 15' के दौरान बताया कि उनकी मां मानसिक बीमारी से जूझ रही थीं। उन्होंने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से 14 दिसंबर 2022 को शादी की और साल 2024 में एक बेटे को जन्म दिया।

ये भी पढ़ें:-कौन थीं कश्मीर की म्यूजिक लीजेंड राज बेगम? जिनपर बनी फिल्म का प्राइम वीडियो पर होगा प्रीमियर


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.