TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

जिम करते-करते मुस्लिम ट्रेनर को दिल दे बैठी थी देवोलीना, ऐसी है यूनिक लव स्टोरी

Devoleena-Shahnawaz Love Story: टीवी की फेमस एक्ट्रेस देवोलीना और शाहनवाज ने बेटे को जन्म दिया है। कपल की लव स्टोरी जिम में शुरू हुई थी। इसके बाद गुपचुप तरीके से दोनों ने शादी रचा ली थी।

Devoleena-Shahnawaz Love Story
Devoleena-Shahnawaz Love Story: 'साथ निभाना साथिया'  फेम देवोलिना भट्टाचार्जी और शाहनवाज के घर में बेटे ने जन्म लिया है। एक्ट्रेस ने टीवी की बहू बन काफी सुर्खियां बटीरी हैं। इसके बाद उन्हें प्यार हुआ और फिर  गुपचुप तरीके से शादी भी रचा ली। कपल की शादी की फोटोज ने फैंस को हैरान कर दिया था। एक्ट्रेस की शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई थी। आइए जानते हैं कि कपल की लव स्टोरी कहां और कैसे शुरू हुई?

कैसे शुरू हुई देवोलीना और शाहनवाज की लव स्टोरी?

देवोलीना और शाहनवाज की मुलाकात उनके घर के पास के जिम में हुई थी। एक्ट्रेस ने बिग बॉस 13 में अपने  ब्वॉयफ्रेंड को लेकर बात की थी और बताया थी कि वो किसी को डेट कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी शो साथिया के सेट पर देवोलीना का भयानक एक्सीडेंट हो गया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने कुछ समय का ब्रेक लिया था। इस दौरान शाहनवाज ने उनका ध्यान रखा था। फिजियोथेरेपी के साथ ही इन्होंने एक्ट्रेस का ध्यान रखा। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई फिर इसने प्यार के बदलाव ले लिया। बता दें कि एक्ट्रेस शाहनवाज को प्यार से शोनू कहकर बुलाती हैं।

गुपचुप तरीके से रचाई शादी

देवोलीना और शाहनवाज कुछ समय के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2022 के लास्ट में शादी कर ली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवोलीना के बॉयफ्रेंड शाहनवाज और उनकी फैमिली शादी को ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट नहीं करना चाहती थीं। इसलिए दोनों ने पहले मुंबई में कोर्ट मैरिज करके ऑफिशियल शादी की थी। उसके बाद उन्होंने लोनावला में आपना गेट-टुगेदर सेलिब्रेट किया था। बता दें कि मैरिज के सारे फंक्शन होने के बाद देवोलीना ने अपनी शादी का खुलासा सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करके किया था, जिसको देखकर हर कोई हैरान हो गया था। यह भी पढे़ं: Anupamaa Spoiler: राही और माही के प्यार में फंसी अनुपमा, क्या वापस लौटेगा प्रेम? देवोलीना भट्टाचार्जी के नन्हे मेहमान का किया स्वागत देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर मां बनने की खुशखबरी शेयर की है। देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिस पर लिखा है, "हमारी छोटी सी खुशी की अनाउंसमेंट करते हुए हम बहुत रोमांचित हैं, हमारा बेबी बॉय. 18.12.2024।" पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- "हेलो वर्ल्ड! हमारा नन्हा फरिश्ता लड़का यहां है।" बेटे के जन्म की कपल को ढ़ेर सारी बधाइयां मिल रही हैं। यह भी पढे़ं: कंगना के ‘थप्पड़ कांड’ से पूनम पांडेय की फर्जी डेथ तक, सुर्खियों में रहे ये 5 बड़े विवाद

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.