Devendra Fadnavis on Anil Kapoor Film Nayak: एशिया के सबसे बड़े मीडिया और एंटरटेनमेंट समिट 'फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री फ्रेम्स' के 25वें एडिशन की शुरुआत मुंबई में हुई. इस इवेंट में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक साथ बातचीत करते नजर आए. दोनों ने फिल्मों के लीडरशिप पर पड़ने वाले असर को लेकर खुलकर चर्चा की. जिसपर देवेंद्र फडणवीस ने खुलासा किया किया कि साल 2001 में आई फिल्म 'नायक' ने उन पर गहरा असर छोड़ा था.
फिल्म 'नायक' को लेकर बोले देवेंद्र फडणवीस
अक्षय कुमार ने देवेंद्र फडणवीस से पूछा कि क्या किसी हिंदी फिल्म ने उनकी पोलिटिकल जर्नी और राजनीति के तरीके को कभी प्रेरित किया है? इस सवाल का जवाब हुए वो मुस्कुरा कर बोले कि फिल्में किसी को नेता नहीं बनाती, लेकिन वो हमारी भावनाओं और सोच पर गहरा असर डालती हैं। उन्होंने कहा कि कई फिल्में हैं जिन्होंने उन्हें गहराई से प्रभावित किया है. देवेंद्र ने तुरंत साल 2001 में आई फिल्म ‘नायक’ का नाम लिया. उनका कहना था कि अगर राजनीति की बात हो तो ‘नायक’ का जिक्र जरूर किया जाना चाहिए. वो बताते हैं कि इस फिल्म ने उन्हें काफी इंस्पायर किया था, लेकिन इसके साथ ही उन्हें कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ा था.
फिल्म 'नायक' का असर
फिल्म ‘नायक’ में अनिल कपूर ने एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाया था, जिसे एक दिन के लिए महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना दिया जाता है. 24 घंटे में वो सिस्टम में कई बदलाव कर देता है. देवेंद्र फडणवीस ने हंसते हुए कहा कि इस फिल्म के बाद लोगों की उम्मीदें इतनी बढ़ गई थीं कि उन्हें पूरा करना असंभव था. वो बताते हैं कि वो जहां भी जाते थे, लोग उनसे ‘नायक’ जैसा बनने जो कहते थे. लोग कहते थे कि नायक ने सिर्फ एक दिन में कितना कुछ बदल दिया, पूरी दुनिया ही बदल दी. देवेंद्र फडणवीस ने अनिल कपूर के साथ हुआ एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक बार वो उनसे मिले, तो उन्होंने अनिल से कहा था कि उन्होंने ‘नायक’ ही क्यों बनाई? अब लोग अनिल को 'नायक' और उन्हें नालायक समझते हैं.