Dhurandhar: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' अपनी रिलीज के बेहद करीब है. ऐसे में लोगों में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. हर कोई फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. हालांकि, फिल्म अपनी रिलीज से पहले विवादों में आ गई और इसकी रोक की मांग की तक उठ गई, लेकिन अब कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक से साफ इनकार कर दिया है.
दरअसल, फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. फिल्म के ट्रेलर को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. इस फिल्म को लेकर दिवंगत मेजर मोहित शर्मा के परिवार ने आपत्ति जताई. उन्होंने फिल्म की रिलीज रोकने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसे अब कोर्ट ने इनकार कर दिया है.
'धुरंधर' के खिलाफ याचिका खारिज
दिवंगत मेजर मोहित शर्मा के परिवार की याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई थी. इस सुनवाई के दौरान फिल्म के मेकर्स की ओर से पेश हुए एडवोकेट सौरभ किरपाल ने फिल्म और मेजर शर्मा की जिंदगी के बीच किसी भी तरह के कनेक्शन से साफ इनकार किया है. इसके अलावा उन्होंने याचिका को भी गलतफहमी बताया है.
कोर्ट ने CBFC को दिए आदेश
इसके अलावा केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की ओर से पेश सीजीएससी आशीष दीक्षित ने जानकारी दी कि पूरी को फिल्म फिक्शनल माना गया है. बता दें कि फिल्म की रिलीज पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया है. इसके अलावा कोर्ट ने CBFC को अपने सर्टिफिकेशन प्रोसेस में भी तेजी लाने के लिए कहा है.
साथ ही अदालत से मेजर मोहित शर्मा के पेरेंट्स की आपत्तियों पर ध्यान से विचार करने का भी आदेश दिया है. इसके अलावा अगर फिल्म की रिलीज की बात करें तो इस फिल्म को 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म की रिलीज का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस तरह से परफॉर्म करेगी.