दीपवीर की शादी पर बड़ा खुलासा, रणवीर की मेहंदी डिजाइन में दीपिका के साथ ये औरतें भी शामिल
DeepVeer Wedding Big Reveal: बॉलीवुड के पावर कपल माने जाने वाले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। दोनों ने इटली में शानदार तरीके से शादी की थी। उनकी इस शादी में बहुत कम लोग शामिल हुए थे, जिसमें फेमस सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा भी शामिल हुई थी। हाल ही में वीना नागदा ने दीपवीर की शादी का एक खास और दिल छू लेने वाला किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि रणवीर ने अपनी मेहंदी डिजाइन में दीपिका के अलावा 2 और खास औरतों के लिए प्यार भरा नोट लिखा था। चलिए जानते हैं कि क्या है पूरा किस्सा।
रणवीर की मेहंदी डिजाइन का रहस्य
फिल्मीबीट प्राइम के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने दीपिका और रणवीर की शादी का एक किस्सा याद करते हुए कहा कि शादी में रणवीर की मेहंदी का डिजाइन इंस्पिरेशन बहुत शानदार था। दरअसल, रणवीर ने अपनी मेहंदी डिजाइन में दीपिका का नाम 'दीप' तो लिखवाया था। इसके अलावा, उन्होंने 3 स्टार बनवाए थे, जिसमें एक स्टार दीपिका, दूसरा उनकी मां उज्जला और तीसरा उनकी बहन अनीषा के लिए था। वीना नागदा ने बताया कि इस समय दूल्हे के रूप में रणवीर की खुशी को बयां करने के लिए उनके पास कोई शब्द नहीं हैं।
मैं कभी नहीं भूलूंगी...
उन्होंने इस शादी के दौरान अपने अनुभव को याद करते हुए कहा कि ऐसा कोई शब्द नहीं हैं जो उस समय की उनकी खुशी को बयां कर सके। वीना ने कहा कि उस समय इटली के लेक कोमो में बहुत ठंड थी। वह और दीपिका मिलकर मेहंदी डिजाइन प्लान कर रही थीं। इस दौरान वहां रणवीर आए, जिसके बाद पूरा माहौल ही बदल गया। उन्होंने आते ही कमरे को पूरी तरह से रोशन कर दिया। रणवीर आते ही वहां मौजूद लोगों के साथ हंसी-मजाक करने लगे। तभी उन्होंने मुझे नाम लेकर बुलाया और कहा कि 'एक रानी दूसरी रानी को मेहंदी लगा रही है। उस समय रणवीर ने जो कहा, मैं उसे कभी नहीं भूलूंगी।'
यह भी पढ़ें:The Walking Dead की हीरोइन का निधन, एक साल से करा रही थीं ब्रेन ट्यूमर का इलाज
दीपिका ने किया था वादा
इस दौरान वीना ने बताया कि 'ये जवानी है दीवानी' में जब दीपिका ने उनकी मेहंदी लगाई थी, तब उन्होंने वादा किया था कि वह अपनी शादी में मेहंदी के लिए बुलाएंगी। वीना ने कहा कि दीपिका अपनी बात पर खरी उतरी और अपनी शादी के लिए वीना को बुक किया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.