TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

दीपिका पादुकोण की मां बनने के बाद बड़े पर्दे पर वापसी, शाहरुख के रिवेंज ड्रामा ‘किंग’ में निभाएंगी खास रोल

मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण बड़े पर्दे पर दोबारा लौटने जा रही हैं। शाहरुख खान की रिवेंज ड्रामा फिल्म किंग में वह खास रोल निभाने वाली हैं।

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल दीपिका पादुकोण मां बनने के बाद अब बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने शाहरुख खान के अपकमिंग मेगा प्रोजेक्ट किंग के लिए हामी भर दी है। यह वही फिल्म है, जिसका इंतजार डंकी के रिलीज के बाद से किया जा रहा था। इस फिल्म में वह खास रोल निभाते हुए नजर आने वाली हैं।

कौन से खास रोल को निभाएंगी दीपिका

फिल्म किंग में दीपिका एक खास लेकिन एक्सटेंडेड कैमियो करती नजर आएंगी। वह शाहरुख के किरदार की एक्स लवर और उनकी ऑन-स्क्रीन बेटी यानी सुहाना खान की मां का रोल निभाएंगी। उनका किरदार फिल्म की कहानी में एक इमोशनल कनेक्शन जोड़ेगा और सुहाना व शाहरुख के रिश्ते को मजबूत बनाएगा।

बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रही सुपरहिट जोड़ी

किंग को पठान फेम सिद्धार्थ आनंद ही डायरेक्ट कर रहे हैं। इन्होंने शाहरुख-दीपिका की सुपरहिट जोड़ी पर पहले भी काम किया हुआ है। इस फिल्म को रेड चिलीज़ृ एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स प्रोडक्शन मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फैंस इस जोड़ी को फिर से एक साथ पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

कैसा होने वाला है 'किंग' का दिलचस्प प्लॉट

किंग एक हाई-ऑक्टेन रिवेंज ड्रामा होगी। इसमें शाहरुख एक ट्रेन्ड शॉर्प शूटर के रोल में होंगे। कहानी कुछ हद तक बॉबी देओल की फिल्म बिच्छू और हॉलीवुड फिल्म लियोन: द प्रोफेशनल से प्रेरित मानी जा रही है। फिल्म में सुहाना के किरदार की जिंदगी में आए तूफान के बाद शाहरुख उन्हें ट्रेन करते हैं और वे उनकी स्टूडेंट बनती हैं। यह भी पढ़ें:  ‘कॉकटेल 2’ की अनाउंसमेंट पर आया नया ट्विस्ट, कास्ट में एंट्री पर ट्रोल हुईं रश्मिका

कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?

फिल्म की शूटिंग मई 2025 से शुरू होने की खबर है। मेकर्स इसे मिड 2026 में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंसेज, इमोशनल ड्रामा और रोमांस देखने को मिलेगा। वहीं बता दें कि फिल्म में अभिषेक बच्चन एक पावरफुल विलेन के रोल में नजर आएंगे जो शाहरुख और सुहाना के खिलाफ खड़े नजर आएंगे। मुंज्या फेम अभय वर्मा भी सुहाना के अपोजिट में किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। यह भी पढ़ें: ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ कब और कहां होगा शुरू? देखें 15 कंटेस्टेंट की टेंटेटिव लिस्ट

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.