TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Deepika Padukone की 2 महीने की बेटी का शो पर बना मजाक, हदें पार करने पर ट्रोल हुए कॉमेडियन

India's Got Latent Contestant Mocks Deepika Padukone's Depression: दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन और उनकी दो महीने की बेटी का टैलेंट शो में मजाक उड़ाया गया। अब एक्ट्रेस के फैंस शो को ट्रोल कर रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर मामला क्या है?

India's Got Latent Contestant Mocks Deepika Padukone's Depression: बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दो महीने पहले ही एक नन्हीं राजकुमारी के पेरेंट्स बने हैं। कपल ने अपनी बेटी को 'दुआ' नाम दिया है। तो अभी, दोनों ही मम्मी-पापा ड्यूटी निभाने में बिजी हैं। जहां दीपवीर के फैन्स उनकी लिटिल प्रिंसेस की पहली झलक देखने के लिए बेकरार हैं। तो अब इसी बीच एक शो में रणवीर के घर की दोनों लक्ष्मियां दीपिका और दुआ का मजाक बनाया गया है। तो क्या है ये पूरा माजरा? आइए आपको विस्तार से बताते हैं?

टैलेंट शो में बना मजाक

बता दें कि दीपिका पादुकोण कई बार अपने डिप्रेशन वाले फेज को लेकर बात कर चुकी हैं। एक्ट्रेस के लाइफ के इसी टफ फेज को अब एक कॉमेडियन ने अपने जोक के लिए इस्तेमाल किया है। कॉमेडियन ‘समय रैना’ के टैलेंट शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के लेटेस्ट एपिसोड में ‘बंटी बनर्जी’ नाम की एक कंटेस्टेंट ने एक्ट्रेस दीपिका के डिप्रेशन का मजाक उड़ाया।

क्या था जोक?

बंगाल-बिहार पर बात कर अपने जोक्स की शुरुआत करने वाली बंटी ने खुद को 2  साल की बेटी की मां बताया। साथ ही कहा कि वो तब से ठीक से सो नहीं पाई हैं। अपने स्टैंडअप में बंटी ने दीपिका जो दो महीने पहले ही मां बनी हैं, उन्हें लेकर कहा, 'दीपिका पादुकोण भी हाल ही में मां बनी हैं। है ना। अब उन्हें पता चलेगा कि असली डिप्रेशन क्या होता है?'

जोर-जोर से हंसे शो के जज

बंटी का ये जोक सुनकर जज पैनल में बैठे कॉमेडियन समय रैना, एक्टर रघु राम, तन्मय भट्ट और बाकी सभी जोर-जोर से हंसने लगे। अब एक्ट्रेस के फैंस शो के जज और कंटेस्टेंट की खूब आलोचना करते नजर आ रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि डिप्रेशन का मजाक बनाना गलत और सेंसिटिव है। समय और उनके शो को जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: Anupamaa पर लगेगा ताला? लाइटमैन की मौत से सब मुश्किलें में, 1 करोड़ का मांगा मुआवजा

सोशल मीडिया पर शो हुआ ट्रोल

ये जोक देखने के बाद एक महिला ने लिखा- इस फ्रेम में मौजूद हर किसी को खुद पर शर्म आनी चाहिए। वहीं दूसरे यूजर ने कहा- डिप्रेशन की कोई ऐसी कैटेगरी नहीं है। ऐसे शो से मूर्खता बढ़ रही है, जहां लोग वाकई में हिस्सा लेते हैं। वहीं एक अन्य ने लिखा- लोग डिप्रेशन की वजह से मरते हैं। किसी पर इसलिए हंसना, क्योंकि आपको लगता है कि उसने झूठी कहानी बनाई है, यह बताता है कि आप कितने असंवेदनशील और अशिक्षित हैं।

समय रैना ने किया रिएक्ट

वहीं इस पूरे विवाद पर टैलेंट शो के जज समय रैना ने भी रिएक्ट किया है। हैरानी की बात ये है कि उन्होंने इस बारे में कोई अफसोस नहीं जताया। बल्कि अपनी पोस्ट में उनका कहना है कि ट्विटर पर गुस्सा दिखाने वाले सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि आप कृपया मेरे यूट्यूब चैनल के कमेंट सेक्शन में गुस्सा दिखाएं, जिससे मुझे विज्ञापन मिले और पैसों का कुछ फायदा हो।

छह साल बाद माता-पिता बने 'दीपवीर'

जाहिर है कि इतने नेगेटिव कमेंट्स और ट्रोलिंग का सामना करने के बाद भी समय को इससे खास फर्क नहीं पड़ा है। यूजर्स का ये कहना है कि समय को शर्म महसूस करनी चाहिए। बात दीपिका की करें तो एक्ट्रेस अपने डिप्रेशन फेज को लेकर बहुत ओपनली बात कर चुकी हैं। फिलहाल एक्ट्रेस अपनी बेटी दुआ को संभालने में बिजी हैं। शादी के छह साल बाद दीपिका-रणवीर के घर में बेटी के कदम पड़े हैं। ऐसे में दोनों अपना सारा का सारा वक्त बेटी को ही दे रहे हैं। यह भी पढ़ें: जब जब फिल्मों में हसीनाओं ने लगाया पैसा, तो रिस्पॉन्स रहा कैसा? ‘इमरजेंसी’ से ‘जिगरा’ तक शामिल

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.