TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Deepika Padukone ने तोड़ा Ronaldo का रिकॉर्ड, एक्ट्रेस पर टिकी 190 करोड़ की निगाहें

Deepika Padukone Broke Cristiano Ronaldo Record: दीपिका पादुकोण हाल ही में हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर स्टार पाने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस बनीं। इसके बाद ही उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

Deepika Padukone Broke Cristiano Ronaldo's Record: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। लेकिन बार एक्ट्रेस ग्लोबल लेवल पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। कुछ दिनों पहले ही दीपिका हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर स्टार पाने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस बनीं। अब बॉलीवुड मस्तानी ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। दीपिका ने रिकॉर्ड ब्रेकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, दीपिका पादुकोण की एक इंस्टाग्राम रील को 1.9 बिलियन व्यूज मिले हैं। दीपिका की ये रील दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली रील बन गई है। चलिए जानते हैं कि उनकी इस इसमें ऐसा क्या है?

दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली रील

दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दीपिका की ये एक प्रमोशन वीडियो है, जिसमें वह हिल्टन के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर के रूप में उनके नए 'इट्स मैटर्स व्हेयर यू स्टे' प्रोजेक्ट के बारे में बताती दिख रही हैं।

रोनाल्डो का रिकॉर्ड तोड़ा

दीपिका की इस रील को 4 अगस्त तक 1.9 बिलियन (190 करोड़) व्यूज मिल चुके थे। दीपिका की इस रील ने हार्दिक पांड्या x BGMI (1.6 बिलियन व्यूज), फ्लेक्स योर न्यू फोन (1.4 बिलियन व्यूज), और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (503 मिलियन प्लस व्यूज) के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। यह भी पढ़ें: ‘अगर मैं कास्ट नहीं करता तो…’ मोहित सूरी ने Saiyaara स्टार को क्यों कहा ‘धोखेबाज’?

खुश हुए दीपिका के फैंस

दीपिका की इस रील पर व्यूज के अलावा काफी सारे कमेंट भी आए हैं। रील पर कमेंट करते हुए एक फैन ने कहा कि '1.9 बिलियन व्यूज कोई मजाक नहीं है... अब दीपिका किसी वजह से ही है।' वहीं, एक दूसरे फैन ने लिखा कि 'जल्द ही 2 बिलियन व्यूज भी पूरे हो जाएंगे... शानदार उपलब्धि।' एक दूसरे यूजर ने लिखा कि वाह, नया रिकॉर्ड! दीपिका कमाल कर रही हैं...'

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.