Thursday, 23 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 3 के घर से बाहर हुए दीपक चौरसिया, क्यों और किसकी वजह से पत्रकार हुए बेघर

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 अब ज्यादा मजेदार होता जा रहा है, घर में सभी कंटेस्टेंट अपना रंग दिखा रहे हैं। इसी बीच एक कंटेस्टेंट का पत्ता साफ हो गया है जिसका नाम है दीपक चौरसिया। आइए जानते हैं कि क्यों और किसकी वजह से पत्रकार दीपक का कट्टा पत्ता...

इमेज क्रेडिट: Google

Bigg Boss OTT 3: हर बीतने दिन के साथ अनिल कपूर (Anil Kapoor) के रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) में ट्विस्ट एंड टर्न आ रहे हैं। घर के अंदर कंटेस्टेंट अपने आपको आगे ले जाने के लिए कुछ भी कर रहे हैं। 21 जून को शुरू हुए इस शो के फिनाले की डेट भी सामने आ गई है। इसी बीच पत्रकार दीपक चौरसिया (Deepak Chaurasia) के चाहने वालों के लिए बुरी खबर आई है कि उनका घर से पत्ता साफ हो गया है।  हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। इसके अलावा कोई और भी घर से बेघर होगा या नहीं वो तो अभी साफ नहीं हुआ है। अब आने वाले वीकेंड का वार में ही इसका पता चलेगा। आइए जानते हैं वो कारण जिनकी वजह से पत्रकार साहब घर से बाहर हो रहे हैं।

इस हफ्ते कौन हुए थे नॉमिनेट

अब सबसे पहले इस बात पर नजर डाल लेते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन घर से नॉमिनेट हुए थे। इस लिस्ट में सना मकबूल, अदनान शेख, दीपक चौरसिया, अरमान मलिक, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और सना सुल्तान का नाम शामिल था। हालांकि अरमान को तो हमेशा ही नॉमिनेशन की लिस्ट में डाला जाता है क्योंकि वो तो सजा के तौर पर हमेशा के लिए नॉमिनेट हुए हैं।

दीपक के बाहर जाने के पीछे किसका हाथ

अगर हम ये कहें कि दीपक चौरसिया के घर से बाहर जाने के पीछे रणवीर शौरी का हाथ है तो कुछ गलत तो ना होगा। अब ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वो रणवीर ही थे जिन्होंने दीपक को नॉमिनेट किया था। हालांकि बाद में उन्होंने दिखावा करते हुए ये भी कहा कि वो उन्होंने गलती से कर दिया वो सना मकबूल को भी नॉमिनेट कर सकते थे। अब जो होना था वो तो हो ही गया, वो कहते हैं ना कि ‘जब चिड़िया चुग गई खेत फिर क्या पछताना’।

दीपक क्यों हुए घर से बाहर

1. घर में काम के प्रति जिम्मेदार ना होना:  दीपक चौरसिया ने घर में पहले दिन से लेकर बाहर होने तक किसी भी काम में भागीदारी नहीं दिखाई।

2. एक दायरे में ही रहना: पत्रकार दीपक हमेशा एक ही जगह पर रहते थे और उन्होंने अपना एक फ्रेम सेट किया हुआ था जहां से वो बाहर आना ही नहीं चाहते थे।

3.  हर चीज में चुप्पी साधे रहना: दीपक को लेकर घर के अधिकतर कंटेस्टेंट का कहना था कि वो हर बात पर चुप्पी साधे रखना ही पसंद करते हैं। कुछ भी पूछो उसका कोई जवाब नहीं मिलता था।

4. कुछ ही लोगों के साथ बॉन्डिंग रखना: दीपक को लेकर ये भी कहा जा सकता है कि वो घर में सिर्फ रणवीर शौरी के साथ ही ज्यादा बॉन्डिंग शेयर करते थे। इसके अलावा वो किसी के साथ बातचीत करते हुए कम ही सुनाई देते थे।

5. घर के सदस्यों का विरुद्ध होना: दीपक का घर से बाहर जाने का सबसे बड़ा कारण ये भी है कि घर से अधिकतर कंटेस्टेंट उनके विरुद्ध थे। सभी का कहना था कि दीपक भाई किसी भी काम में शामिल नहीं होते।

यह भी पढ़ें: ManForce क्या है?’ शिवानी का सवाल सुन कृतिका हुई शर्म से पानी-पानी

First published on: Jul 21, 2024 07:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.