TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

पत्नी के सामने ही ऐश्वर्या राय संग फ्लर्ट करने लगा ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ स्टार, वायरल हो रहा पुराना वीडियो

Hugh Jackman Flirt With Aishwarya Rai: 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' एक्टर ह्यू जैकमैन एक इवेंट के दौरान बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय से फ्लर्ट करने लगे थे, वो भी अपनी पत्नी के सामने। सालों पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...

इमेज क्रेडिट: Google
Hugh Jackman Flirt With Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai) की खूबसूरती के चर्चे न सिर्फ इंडिया में बल्कि विदेशों में भी हैं। उनके चाहने वालों की लिस्ट इतनी लंबी है कि बड़े- बड़े सेलेब्स भी उनपर मरते हैं। अब बच्चन परिवार की बहू है ही इतनी सुंदर कि लोग उन्हें देखते ही उनके दीवाने हो जाते हैं। हाल ही में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी में किम कार्दशियन ने ऐश से मिलकर उन्हें क्वीन कहा। ये वो पल था जब लोगों को वो दिन याद आ गया जब ऑस्ट्रेलियाई एक्टर ह्यू जैकमैन (Hugh Jackman) ने ऐश संग अपनी वाइफ के सामने फ्लर्ट करने की कोशिश की थी। चलिए आपको पूरा मामला विस्तार से बताते हैं और वो वीडियो भी दिखाते हैं जिसमें जैकमैन अभिषेक बच्चन की वाइफ संग फ्लर्ट करते हुए साफ नजर आ रहे हैं...

बीवी के साथ इंडिया आए थे ह्यू जैकमैन

दरअसल एक अवार्ड इवेंट में ह्यू जैकमैन अपनी एक्स वाइफ डेबोरा-ली फर्नेस के साथ आए थे। इवेंट के दौरान 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' स्टार से कहा गया कि आज उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला से मिलवाया जाएगा। ऐसा सुनते ही जैकमैन बोले कि वो काफी एक्साइटेड हो गए थे। वो इंतजार कर रहे थे कि वो कौन है जिससे आज मुलाकात होने वाली है। हालांकि उनकी पहली पत्नी से अब उनका तलाक हो चुका है।

ऐश की खूबसूरती के दीवाने हो गए थे जैकमैन

एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें बच्चन परिवार की बहू के साथ ह्यू जैकमैन फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं। दरअसल एक इवेंट के दौरान वो इंडिया आए और जैसे ही ऐश से मिले तो उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए। ये बात साल 2011 की है। खास बात तो ये है कि जैकमैन को ऐश ने एक प्यारा सा तोहफा भी दिया था। जी हां, दिवंगत यश चोपड़ा और ऐश्वर्या राय ने जैकमैन को एक गणेश भगवान की प्रतिमा भी गिफ्ट की थी जिसे जैकमैन ने दिल से स्वीकार किया।

पत्नी के सामने ही बच्चन परिवार की बहू से करने लगे थे फ्लर्ट

ह्यू जैकमैन ने जैसे ही ऐश से मुर्ती ली तो उन्होंने उन्हें धन्यवाद देते कहा कि उन्हें बताया गया था कि वो आज दुनिया की सबसे हसीन महिला से मिलने वाले हैं। फ्लर्ट करते हुए वो बोले कि उन्हें लगा कि वो और कोई नहीं बल्कि उनकी पत्नी होगी। ये बात सुन सभी हंसने लगे तो जैकमैन ने कहा कि उन्हें ऐसा इसलिए लगा क्योंकि उनकी पत्नी भी लाइन में सबसे आगे बैठी है। जैकमैन ने ऐश की तारीफ करते हुए कहा कि वो सच में दुनिया की सबसे हसीन महिला हैं। ऐसा कहते हुए उन्होंने अपनी पत्नी को ओर इशारा भी किया।

इन दिनों मचा रहे हैं धमाल

अब बात ह्यू जैकमैन के वर्क फ्रंट की करें तो वो इन दिनों अपनी फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' जो हाल ही में रिलीज हुई है से धमाल मचा रहे हैं। इस मूवी को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं और वो इंडिया के साथ-साथ पूरी दुनिया में शानदार कमाई कर रही है। यह भी पढ़ें: सेक्स स्कैंडल में फंसा ऑन स्क्रीन पति, प्रेमी संग किया लिपलॉक

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.