TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Friday Theatre Releases: बॉलीवुड से लेकर साउथ तक, इस फ्राइडे एंटरटेनमेंट का तड़का होगा थोड़ा तेज, 10 मूवीज हो रहीं रिलीज

Friday Releases: इस फ्राइडे यानी 14 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर 10 जबरदस्त फिल्में रिलीज हो रही हैं. इस लिस्ट में अजय देवगन की 'दे दे प्यार दे 2', दुलकर सलमान की 'कांथा' और हॉरर फिल्म 'काल त्रिघोरी' जैसी धांसू फिल्में शामिल हैं.

Friday Theatre Releases: इस हफ्ते यानी 14 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक फिल्म रिलीज हो रही हैं. इस हफ्ते बॉलीवुड से लेकर साउथ तक लाजवाब फिल्में आपका एंटरटेनमेंट डबल करने के लिए तैयार हैं. इसमें हॉलीवुड की फिल्म भी शामिल है. लिस्ट में कुल 10 फिल्में शामिल हैं, जिसमें अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ और दुलकर सलमान की ‘कांथा’ भी शामिल है.

फ्राइडे को रिलीज हो रही बड़ी फिल्में

दे दे प्यार दे 2 (De De Pyaar De 2)
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म साल 2019 में आई ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है. इस फिल्म में आर माधवन, इशिता दत्ता, मीजान जाफरी, जावेद जाफरी और गौतमी कपूर भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म इसी फ्राइडे 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

कांथा (Kaantha)
साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान भी इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने को तैयार हैं. उनकी तमिल-पीरियड ड्रामा फिल्म ‘कांथा’ को लेकर फांस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

काल त्रिघोरी (Kaal Trighori)
इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं. 14 नवंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक दे रही इस सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म से एक्टर अरबाज खान भी अपना कमबैक करने को तैयार हैं. फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया था.

द रनिंग मैन (The Running Man)
अगर आप हॉलीवुड फिल्मों के शौकीन हैं तो ये फिल्म देखना न भूलें. एडगर राइट के डायरेक्शन में बनी ये डायस्टोपियन एक्शन थ्रिलर फिल्म आपको खूब पसंद आएगी. इसे आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं.

ये फिल्में भी हो रहीं रिलीज

14 नवंबर को सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हो रही हैं. इस लिस्ट में गाथा वैभव (Gatha Vaibhava), दाऊद (Dhaud), स्कूल लाइफ (School Life), लव ओटीपी (Love OTP), कुमकी 2 (Kumki 2), बेबी गर्ल (Baby Girl) जैसी साउथ फिल्में शामिल हैं, जिन्हें आप इस फ्राइडे थिएटर में एंजॉय कर सकते हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.