South Indian Hindi Dubbed Movie: बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक अगर आप भी सिर्फ क्राइम, मर्डर मिस्ट्री, सस्पेंस, थ्रिलर और इन्वेस्टिगेटिंग फिल्में ही देखना पसंद करते हैं, तो हमारे पास आपके लिए एक बेहतरीन फिल्म है. जिसमें मर्डर मिस्ट्री के साथ कूट-कूट कर सस्पेंस भरा है. इसके अलावा मूवी में दिमाग घूमा देने वाला इन्वेस्टिगेशन भी देखने को मिलेगा. इस फिल्म की कहानी आपको पूरे 2 घंटे 31 मिनट तक बांधे रखेगी. वहीं, फिल्म का क्लाइमैक्स देख आप अपना माथा पकड़ लेंगे. चलिए इस फिल्म की कहानी और किरदार से रूबरू करवाते हैं.
क्राइम सस्पेंस तमिल फिल्म
हम फिल्म की बात कर रहे हैं, जिसका नाम 'थुप्पारीवालन' है, जो साल 2017 में रिलीज हुई एक क्राइम सस्पेंस तमिल फिल्म है. इस फिल्म को 'डेशिंग डिटेक्टिव' के नाम से हिंदी में भी रिलीज किया गया है. मूवी में तमिल स्टार विशाल के साथ प्रसन्ना, अनु इमैनुएल, एंड्रिया जेरेमिया और विनय राय जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं. आसान भाषा में कहें तो फिल्म की कहानी ही मूवी की असली हीरो है.
यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा सुना गया Neelam Giri का ये भोजपुरी सॉन्ग, मिले 429 मिलियन व्यूज
डॉग का मर्डर केस
फिल्म की शुरुआत डिटेक्टिव कनियान की एंग्जाइटी से होती है, जिसे लंबे समय से कोई बड़ा केस नहीं मिला है. अभी कनियान परेशान ही था कि उसके पास स्कूल ड्रेस में एक बच्चा आया. ये बच्चा अपने पेट डॉग के मर्डर केस को लेकर आया था, जिसका मानना था कि उसके डॉग की मौत कोई हादसा या इत्तेफाक नहीं, बल्कि एक मर्डर है. डिटेक्टिव को बच्चे का अपने पेट डॉग के लिए प्यार और उसकी स्टार्मनेस काफी पसंद आई. इसके बाद डिटेक्टिव ने डॉग के मर्डर केस की जांच शुरू कर दी. इस जांच के दौरान एक-एक करके कई खुलासे हुए. वहीं फिल्म का क्लाइमैक्स काफी सरप्राइजिंग था.
यहां बिंज वॉच करें फिल्म
इस माइंडब्लोइंग फिल्म को आप प्राइम वीडियो या Goldmines के यूट्यूब चैनल पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. इस 2 घंटे 31 मिनट की फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.1 की रेटिंग मिली है.