Crime and Suspense Film: भारत फिल्म इंडस्ट्री में हर साल हजारों फिल्में रिलीज होती हैं. ये सभी फिल्में रोमांस, कॉमेडी, क्राइम, सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री जैसे अलग-अलग जोनर में रिलीज होती हैं. इनमें से सबसे ज्यादा क्राइम, सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री वाले जोनर की फिल्में लोगों को ज्यादा पसंद आती हैं. इस तरह की जो फिल्में हैं, उनकी कहानी को लोगों को खुद से बांध लेती हैं. ऐसी ही एक बेहतरीन क्राइम और सस्पेंस से भरी फिल्म आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. इसमें आपको साइको किलर और सस्पेंस से भरी कहानी देखने को मिलेगी. इसके अलावा आपका समय भी बचेगा.
क्या है इस क्राइम सस्पेंस फिल्म का नाम?
इस क्राइम सस्पेंस फिल्म का नाम 'कृति' है, जो एक शॉर्ट फिल्म है. इस छोटी सी मूवी में बेहतरीन कहानी के साथ-साथ मनोज बाजपेयी, राधिका आप्टे और नेहा शर्मा की शानदार एक्टिंग भी देखने को मिलेगी. इस फिल्म का क्लाइमैक्स इतना शॉकिंग है कि आप अपना माथा पकड़ लेंगे. इस फिल्म की खास बात ये है कि आपको इसके क्लाइमैक्स के लिए घंटे भर का इंतजार नहीं करना होगा.
यह भी पढे़ं: कम उम्र में हुई पियक्कड़ से शादी, एक्टिंग को बनाई जिंदगी, बॉलीवुड ने पर्दे पर उतारी इस हसीना की कहानी
क्या कहती है फिल्म की कहानी?
फिल्म 'कृति' की शुरुआत सपन (मनोज बाजपेयी) और साइकॉजिस्ट कृति (राधिका आप्टे) की मीटिंग से होती है, जहां डॉक्टर कृति अपने पेशेंट सपन से बात करते हुए पूछती है कि वो उनसे क्या छुपा रहे हैं. इस पर जवाब देते हुए सपन कहता है कि वो हाल ही में किसी खास से मिला है. इस पर कृति खुश होते हुए कहती हैं कि चलो अच्छा है तुम किसी से तो मिले. इसके बाद कृति सवाल करते हुए कहती है कि क्या वो सच है या फिर तुम्हारी कोई नई इमेजिनेशन है. इसके बाद से ही फिल्म की असली कहानी शुरू होती है, जिसके सस्पेंस का लेवल हर एक मिनट के साथ बढ़ता जाता है. फिल्म के आखिर में एक ऐसी सच्चाई सामने आती है, जो आपके दिमाग को हिला रख देती है.
कहां देख सकते हैं फिल्म
18 मिनट और 51 सेकेंड की इस फिल्म को आप Golden Ratio Films के यूट्यूब चैनल पर फ्री में देख सकते हैं. 9 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस शॉर्ट फिल्म को IMDb पर 7.2 की रेटिंग मिली है.