Coolie vs. War 2 Box Office Collection Day 7: ऋतिक रोशन की एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ और सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ को रिलीज हुए आज 7 दिन पूरे हो गए हैं। धमाकेदार ओपनिंग के साथ इन दोनों ही फिल्मों ने पूरे एक हफ्ते तक बॉक्स ऑफिस पर छाई रही हैं। हालांकि आखिरी के 2 दिनों की कमाई में काफी गिरावट देखी गई। लेकिन इसके बाद भी एक फिल्म ने 200 करोड़ के पार कमाई की और दूसरी फिल्म 200 से बस एक कदम दूर है। फिल्म ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ की कमाई 7वें दिन धीमी रही। लेकिन इसके बाद भी फिल्म ने रात में प्रदर्शन किया। चलिए आपको बताते हैं कि रात में दोनों फिल्मों ने कितने की कमाई की।
रात में ‘कुली’ ने किया कमाल
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने 7वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 6.50 करोड़ की कमाई की, जो अब तक की कमाई की तुलना में काफी कम है। फिल्म ने जहां रात 9 बजे तक सिर्फ 3.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद रात में अकेले फिल्म ने 5.68 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी के साथ फिल्म ने हफ्ते में 222.5 करोड़ रुपये काकारोबारर किया है। वहीं, 7वें दिन ऑक्यूपेंसी कुल 20.97% रही, जिसमें सुबह के शो में 15.50%, दोपहर के शो में 19.35%, शाम के शो में 23.91%, और रात के शो में 25.10% रही।
रात में 'वॉर' ने मचाई धूम
वहीं दूसरी तरफ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ ने 7वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने जहां रात 9 बजे तक सिर्फ 3.11 करोड़ रुपये कमाए , वहीं, अकेले नाइट शो में फिल्म ने 2.39 करोड़ रुपये का कलेक्शकिया। इसीसी के साथ फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 199 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अब सिर्फ एक कदम दूर है। थिएटर में कुल ऑक्यूपेंसी 10.21% रही, जिसमें सुबह के शो में 7.11%, दोपहर के शो में 10.18%, शाम के शो में 10.81% और रात के शो में 12.73% रही।