Coolie Vs War 2 Box Office Report: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रिलीज हुई थी। इसके बाद से यह बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए हुए बैठी है। दुनियाभर में धांसू कमाई करने वाली कुली इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी नोट छापने की मशीन की तरह काम कर रही है। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन फिल्म वॉर 2 भी पूरा जोरा लगाते हुए कुली को टक्कर देने में लगी हुई है। दोनों ही फिल्में साथ में रिलीज हुई थी और दोनों के ही बीच में कांटे की टक्कर देखी जा रही है। आइए जानते हैं कि रिलीज के 13वें दिन कुली और वॉर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कितने नोट छापे हैं?
कुली का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए हुए है। हालांकि फिल्म के कलेक्शन में धीरे धीरे गिरावट आनी शुरू हो गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, कुली ने अपने दूसरे वीकेंड में शनिवार को 10.5 करोड़ और रविवार को 11.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। सोमवार को अचानक से कमाई में गिरावट देखी गई।
यह भी पढ़ें: Coolie ने तोड़ा Chhaava और PS1 का रिकॉर्ड, बन गई दूसरी सबसे बड़ी तमिल हिट फिल्म
अब तक इतने कमा चुकी है कुली
लेटेस्ट आंकड़ों पर नजर डालें तो कुली ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर कुल 3.25 करोड़ रुपये कमाए जबकि 13वें दिन यानी आज मंगलवार को खबर लिखे जाने तक 3.25 करोड़ कमाए हैं। इसी के साथ कुली का टोटल कलेक्शन 263.85 करोड़ रुपये हो गया है।
वॉर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
उधर, ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म वॉर 2 भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी जान फूंक कर दर्शकों को थिएटरों तक लाने की कोशिश करती दिख रही है। हालांकि कलेक्शन में यह पहले दिन से कुली से पीछे हैं। वॉर 2 के कलेक्शन पर नजर डालें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने दूसरे वीकेंड में शनिवार को 6.85 करोड़, रविवार को 7.25 करोड़ और सोमवार को 2.15 करोड़ का कारोबार किया। वहीं आज मंगलवार को खबर लिखे जाने तक वॉर 2 ने सिर्फ 2.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 227.25 करोड़ रुपये हो गया है।