Coolie Vs War 2 Box Office Collection Day 12: रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ और ऋतिक रोशन स्टारर एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ का जादू अब बॉक्स ऑफिस से खत्म होते जा रहा है। पिछले 11 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर छाई ये दोनों फिल्में 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिर गई हैं। 11वें दिन भी 10 करोड़ के पार की कमाई करने वाली फिल्म 'कुली' का 12वां दिन बहुत ज्यादा खराब रहा। वहीं, ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' का हाल और ज्यादा बुरा रहा। 12वें दिन फिल्म की कमाई में सबसे ज्यादा गिरावट देखी। चलिए आपको बताते हैं कि दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 12वें दिन कितने की कमाई की…
गिरी ‘वॉर 2’ की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ ने 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ₹ 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ये कलेक्शन फिल्म के पिछले कुछ दिनों की कमाई के मुकाबले बहुत ही ज्यादा खराब है। इसी के साथ फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 224.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। 12वें दिन इसकी कुल ऑक्यूपेंसी 8.01% रही थी, जिसमें सुबह के शो में 5.84%, दोपहर के शो में 8.26%, शाम के शो में 8.70%, और रात के शो में 9.24% रही।
बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ धड़ाम
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 3 करोड़ की कमाई की, जो अब तक के मुकाबले बहुत ही खराब कलेक्शन है। इसी के साथ फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 260.35 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं, सिनेमाघरों में इसकी ऑक्यूपेंसी कुल 13.67% रही, जिसमें सुबह के शो में 12.29%, दोपहर के शो में 13.48%, शाम के शो में 14.97%, और रात के शो में 13.93% रही।
दोनों फिल्मों की कास्ट
बता दें कि फिल्म ‘कुली’ में रजनीकांत के अलावा अक्किनेनी नागार्जुन, आमिर खान, उपेन्द्र राव, श्रुति हासन, पूजा हेगड़े, सत्यराज, रेबा मोनिका जॉन, और अजय जैसे स्टार्स भी अहम रोल में हैं। वहीं, फिल्म ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा अडवानी भी लीड रोल में हैं।