Coolie Vs War 2 Box Office Collection Day 10: ऋतिक रोशन की एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ और सुपरस्टार रजनीकांत की 'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की और पहले वीकेंड पर ही 150 करोड़ के करीब पहुंच गई। लेकिन दोनों फिल्मों की कमाई का ग्राफ धीरे-धीरे नीचे गिरने लगा। हालांकि, दूसरे वीकेंड की शुरुआत में फिर से इन दोनों फिल्मों की कमाई ने कमाल कर दिया है। बॉक्स ऑफिस पर 10वें दिन फिल्मों ने धुआंधार कमाई की है। 10वें दिन के भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में रात के शो का काफी बड़ा योगदान रहा। चलिए जानते हैं कि 'वॉर 2' और 'कुली' ने 10वें दिन की रात को कितने का कलेक्शन किया है।
‘वॉर’ ने रात में किया कमाल
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ ने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 6.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस कलेक्शन में नाइट शो का काफी बड़ा योगदान है। 10वें दिन फिल्म ने जहां रात 9 बजे तक सिर्फ 4.45 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, फिल्म ने अकेले नाइट शो में 1.8 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 214.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। 10वें दिन बॉक्स ऑफिस की कुल ऑक्यूपेंसी 17.90% रही थी, जिसमें सुबह के शो में 8.85%, दोपहर के शो में16.85%, शाम के शो में 20.18% और रात के शो में 25.72% रही।
यह भी पढ़ें: Box Office Collection Day 10: ‘कुली’ ने वीकेंड पर लगाई लंबी छलांग,’वॉर 2′ का कैसा हाल?
‘कुली’ ने रात में मचाया धमाल
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.00 करोड़ की कमाई की, जो 9वें दिन की तुलना काफी अच्छी थी। फिल्म ने रात में बड़ा कमाल कर दिखाया है। जहां रात 9 बजे तक फिल्म ने सिर्फ 8.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं अकेले नाइट शो में फिल्म ने 1.76 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 245.50 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं, सिनेमाघरों में 10वें दिन ऑक्यूपेंसी कुल 35.44% रही, जिसमें सुबह के शो में 19.05%, दोपहर के शो में 33.94%, शाम के शो में 41.00%, और रात के शो में 47.76%रही।