Coolie Day 3 Box Office Collection: रजनीकांत की फिल्म 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने टिकट खिड़की पर बढ़िया पकड़ बना रखी है। फिल्म की तीसरे दिन की कमाई के लेटेस्ट आंकड़े सामने आ गए हैं। Sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो, फिल्म 'कुली' ने तीसरे दिन 38.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, अभी ये इस फिल्म के फाइनल नंबर नहीं है। 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ को दमदार टक्कर दे रही है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने तीन दिनों को मिलकर अब तक कितना कलेक्शन किया है?
100 करोड़ रुपये के गणित को समझें
फिल्म 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म रिलीज के दूसरे दिन ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी। फिल्म ने पहले दिन 65 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, दूसरे दिन 54.75 करोड़ रुपये कमाए। इसके साथ ही फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री की। इसके बाद अगर तीसरे दिन की बात करे तो फिल्म ने 38.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। इन तीन दिनों की कमाई को जोड़ा जाए तो फिल्म ने करीब 158.25 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम की है, लेकिन ये आंकड़े अभी और आगे बढ़ेंगे।
ये भी पढ़ें- Coolie सुपरस्टार ने सेट किया लेवल, 74 की उम्र में भी सब पर भारी; इस खास मौके पर PM ने की तारीफ
Coolie VS War 2 में किसने मारी बाजी?
रजनीकांत की फिल्म 'कुली' और ऋतिक रोशन- जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ दोनों का आमना सामना बॉक्स ऑफिस पर हुआ। इस रेस में फिलहाल 'कुली' ने बाजी मारी लेकिन दोनों की कमाई के आंकड़ों में ज्यादा का अंतर नहीं है ,आइए जानते हैं कैसे ? 'कुली' ने तीन दिनों की कमाई 135.65 करोड़ रुपये के आसपास हैं, वहीं ‘वॉर 2’ ने दिन दिनों में 123.99 करोड़ रुपये कमाए हैं। दोनों ही फिल्मों की चर्चा हर तरफ हो रही हैं। इस कमाई के आंकड़ों से ये कहना मुश्किल है कि बॉक्स ऑफिस पर कौन किसे पछाड़ देगा ? सेम डेट पर रिलीज होने का असर दोनों ही फिल्मों की कमाई पर साफ साफ दिख रहा है।
ये भी पढ़ें- Box Office Collection: War 2 और Coolie की रात में कितनी बढ़ी कमाई, जानें Day 2 का कलेक्शन