Coolie Beat Robot: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर भले ही सुस्त गति से चल रही हो लेकिन इसने एक और कारनामा दिखा दिया है। सुपरस्टार ने इसके जरिए अपनी ही फिल्म 'रोबोट' का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है। ये कारनामा फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन कर दिखाया है। आइए जानते हैं कि रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट' का ऑल टाइम कलेक्शन कितना था और 'कुली' का कलेक्शन कहां तक पहुंच गया है।
रोबोट का तोड़ दिया रिकॉर्डस
रजनीकांत की फिल्म 'कुली' न सिर्फ तमिल भाषा में बल्कि हिंदी भाषा में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसने हिंदी वर्जन में सिर्फ 8 दिनों के अंदर 26.02 करोड़ रुपये का कारोबार किया है और हिंदी में दूसरी बड़ी फिल्म बन गई है। इस धुरंधर कमाई से इसने शंकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'रोबोट' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसने 23.84 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
कुल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रजनीकांत स्टारर फिल्म 'कुली' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 65 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन इसने 54.75 करोड़, तीसरे दिन 39.5 करोड़, चौथे दिन 35.25 करोड़, पांचवें दिन 12 करोड़, छठे दिन 9.5 करोड़, सातवें दिन 7.5 करोड़, आठवें दिन 6.15 करोड़, नौवें दिन 6.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़ें: 400 करोड़ कमाने के बावजूद Coolie इन फिल्मों से अब तक पीछे, क्या रजनीकांत रच पाएंगे इतिहास?
वर्ल्डवाइड 400 करोड़ के हुई पार
आज दसवें दिन 'कुली' ने खबर लिखे जाने तक 2.21 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके बाद 'कुली' का टोटल कलेक्शन 237.87 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं वर्ल्डवाइड इसने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है। गौरतलब है कि फिल्म 'कुली' में रजनीकांत के अलावा आमिर खान का कैमियो भी है।