TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Coolie ने तीसरे दिन इन 5 फिल्मों का तोड़ा रिकार्ड, 150 करोड़ कमाकर भी इन फिल्मों से रही पीछे

Coolie Box Office Collection Day 3:सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई के झंडे गाड़ रही है। फिल्म ने अब तक 150 करोड़ से अधिक की कमाई की है, लेकिन इसके बाद भी मूवी 5 फिल्मों से पीछे रही।

Coolie Box Office Collection Day 3: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। फिल्म ने सिनेमाघरों की टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ को मजबूत बनाए हुए है। फिल्म ने तीन दिन की शानदार कमाई के साथ कई फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से अधिक की कमाई का आकंड़ा पार कर लिया है। लेकिन इसके बाद भी रजनीकांत की ‘कुली’ कमाई के मामले में कई फिल्मों से पीछे है। चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन-सी 5 फिल्में हैं जिनसे ‘कुली’ अभी भी पीछे है।?

इन फिल्मों से आगे निकली 'कुली'

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'कुली' ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 38.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म ने मात्र 3 दिन में 158.25 की कमाई की। इस शानदार प्रदर्शन के साथ फिल्म ने 5 फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा है। इस लिस्ट में आहान पांडे की 'सैयारा', श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2', विक्की कौशल की 'छावा', आलिया-रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र', और महावतार नरसिंह जैसी फिल्में शामिल हैं।

'कुली' ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड

  • सैयारा: 83.25 करोड़ रुपये
  • ब्रह्मास्त्र: 124.49 करोड़ रुपये
  • छावा: 116.5 करोड़ रुपये
  • स्त्री 2: 135.55 करोड़ रुपये
  • महावतार नरसिंह: 21.85 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें: Box Office Report: War 2 और Coolie की कमाई तीसरी रात कितनी बढ़ी, देखें Day 3 का कलेक्शन

इन फिल्मों के पीछे रह गई 'कुली'

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर 150 कमाने के बाद भी 5 फिल्मों से पीछे है। इसमें अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2', रणबीर कपूर की 'एनिमल', प्रभास की 'सलार', और शाहरुख खान की 'जवान' और 'पठान' शामिल हैं। इन सभी फिल्मों ने रिलीज के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की थी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.