Coolie Box Office Collection Day 2: सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म 'कुली' के लिए लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म को रिलीज हुए 2 दिन हो गए हैं; इन दो दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। 'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर ओपनिंग के साथ अपनी कमाई शुरू की। वहीं दूसरे दिन की कमाई के साथ फिल्म ने सीधे 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली और कई फिल्मों के रोकॉर्ड तोड़ दिया है। जानते हैं कि फिल्म ने दूसरे दिन कितनी कमाई की?
15 अगस्त की छुट्टी का मिला फायदा
Sacnilk के अनुसार, रजनीकांत की 'कूली' ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 53.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म ने दूसरे दिन तमिल में 44.5 करोड़, हिन्दी में 4.5 करोड़, तेलुगु में 15.5 करोड़, और कन्नड़ में 0.5 करोड़ की कमाई की है। वहीं, इसकी तमिल ऑक्यूपेंसी कुल 80.70% रही, जिसमें सुबह के शो में 63.86%, दोपहर के शो में 86.25%, शाम के शो में 86.37%, और रात के शो में 86.33% रही। इसी के साथ फिल्म ने सिर्फ 2 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 118.50 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म को 15 अगस्त के दिन की छुट्टी का पूरा फायदा मिला है।
यह भी पढ़ें: War 2 Box Office Day 2 Collection: ऋतिक रोशन-जूनियर NTR की फिल्म ने किया धमाका, दूसरे दिन कमा डाले इतने करोड़?
कूली ने तोड़ा इन फिल्म का रिकॉर्ड
थलाइवा रजनीकांत की फिल्म 'कुली' ने अपनी सिर्फ 2 दिनों की कमाई से एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। दरअसल, 'कुली' इस साल की सबसे जल्दी 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है।
- छावा: 3 दिनों में 100 करोड़ रुपये कमाए
- सैयारा: 5 दिन में 100 करोड़ रुपये कमाए
- स्त्री 2: 3 दिनों में 100 करोड़ रुपये कमाए
- भूल भुलाया 3: 3 दिनों में 100 करोड़ रुपये कमाए
इसके साथ ही 'कुली' ने छावा का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने 3 दिनों में 100 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा अक्किनेनी नागार्जुन, आमिर खान, श्रुति हासन और पूजा हेगड़े भी अहम रोल में हैं।