Coolie Advance Booking: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म 'कुली' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर जिस तरह का क्रेज देखा जा रहा है, उससे साफ है कि ओपनिंग डे पर ये बवंडर लाने को तैयार है। मेकर्स ने 'कुली' की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी जिसमें न सिर्फ इंडिया बल्कि विदेशों में भी थलाइवा का क्रेज देखने को मिल रहा है। तभी तो रिलीज से पहले ही 'कुली' ने 110 करोड़ कमाते हुए मेकर्स को मालामाल कर दिया है।
कुली का एडवांस बुकिंग कलेक्शन
लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कुली' में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन और श्रुति हासन भी हैं। वहीं आमिर खान ने कैमियो किया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कुली' ने रिलीज से पहले 10943 शो के लिए 13,58113 टिकट बेच दिए हैं। इसी के साथ 29.33 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। ब्लॉक सीटों के साथ इसने 38.51 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Coolie Vs War 2 Prediction: रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार ‘कुली’, ‘वॉर 2’ का कैसा होगा ओपनिंग कलेक्शन?
रिलीज से पहले 110 करोड़ के पार
रजनीकांत की फिल्म 'कुली' का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। एडवांस बुकिंग में बुधवार तक इसने तमिल वर्जन में 23.02 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। कन्नड़ में 5.86 लाख रुपये, तेलुगु वर्जन में 3.76 करोड़ रुपये और हिंदी में 78.23 लाख का कारोबार कर लिया है। इसी के साथ 'कुली' ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में 110 करोड़ रुपये की बंपर कमाई कर ली है।
क्या टूटेगा छावा का रिकॉर्ड?
ट्रेड एनालिस्ट ने सुमित कडेल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रिडिक्ट किया है कि रजनीकांत स्टारर फिल्म 'कुली' पहले दिन 80 से 90 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है। वहीं वर्ल्डवाइड ये 155 से 165 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो 'कुली' विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' का रिकॉर्ड टूट सकता है। इसने इंडिया में 31 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था।