Trendingmahakumbh 2025

---Advertisement---

TRP की दौड़ में पिछड़ रहा गया Celebrity MasterChef, ‘लाफ्टर शेफ’ ने मारी बाजी!

Celebrity MasterChef: पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। लेकिन इस बीच टीआरपी लिस्ट में दूसरा रियालिटी कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ' ने बाजी मार ली है।

Celebrity MasterChef
Celebrity MasterChef: सोनी टीवी का पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' इन दिनों फैंस के बीच काफी चर्चा में बना हुआ है। शो में बॉलीवुड और टीव इंडस्ट्री के कई जाने-माने सितारे अपने कुकिंग टैलेंट का जलवा बिखेर रहे हैं। हालांकि, एंटरटेनमेंट और ड्रामा के बावजूद यह शो टीआरपी की रेस में पिछड़ता हुआ ही नजर आ रहा है। वहीं, एक और कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ' ने धमाकेदार एंट्री करते हुए दर्शकों का दिल जीत रहा है। इसके साथ भी ये शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को भी पछाड़ता हुआ नजर आ रहा है।

एक और कंटेस्टेंट शो से हुआ एलिमिनेशन

इस हफ्ते शो से फेमस एक्ट्रेस उषा नादकर्णी को एलिमिनेट कर दिया गया है। उनके जाने से सेट पर एक भावुक माहौल देखने को मिला। जजेस और होस्ट फराह खान भी इस एलिमिनेशन से काफी दुखी नजर आईं। बता दें कि इससे पहले दीपिका कक्कड़ और आयशा जुल्का भी शो से बाहर हो चुकी हैं। जैसे-जैसे फिनाले करीब आ रहा है, वैसे-वैसे मुकाबला और कठिन होता जा रहा है।

टीआरपी रेस में पिछड़ा 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ'

भले ही शो के कंटेस्टेंट्स फैंस को लगातार एंटरटेन कर रहे हैं लेकिन टीआरपी लिस्ट में 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं दिख रहा है। कुकिंग और ड्रामा के कॉम्बिनेशन के बावजूद यह शो दर्शकों को ज्यादा अट्रैक्ट नहीं कर पा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो को उम्मीद के मुताबिक व्यूअरशिप नहीं मिल रही है, जिससे इसका टीआरपी ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है।

'लाफ्टर शेफ' ने मारी बाजी

एक तरफ 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' टीआरपी की दौड़ में पिछड़ता नजर आ रहा है, वहीं दूसरी तरफ कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ तेजी से फेमस होता जा रहा है। इस शो ने अपनी अनोखी थीम की वजह से दर्शकों का ध्यान खींचा है। इसमें कुकिंग के साथ कॉमेडी का जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यह भी पढ़ें:  लव मैरिज के 10 साल बाद TV एक्ट्रेस का तलाक, मोटापा बना पति से अलग होने की वजह

क्या 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' वापसी कर पाएगा?

अब बड़ा सवाल यह है कि क्या 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' टीआरपी की इस जंग में वापसी कर पाएगा? मेकर्स शो में कुछ बदलाव लाकर इसे और दिलचस्प बनाने की कोशिश कर सकते हैं। आने वाले एपिसोड्स में नई चुनौतियां और ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं, जो शायद दर्शकों पसंद आ सकते हैं। फिलहाल, 'लाफ्टर शेफ' अपनी दमदार पकड़ बनाए हुए है और 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' को कड़ी टक्कर दे रहा है। यह भी पढ़ें: थप्पड़ कांड के बाद किसिंग कंट्रोवर्सी में फंसे Will Smith, नेटिजन्स ने सिंगर को किया ट्रोल

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.