जूते-कपड़े रखने के लिए इस कॉमेडियन ने खरीदा 3 BHK, कभी पहनता था दूसरे सुपरस्टार के कपड़े
Krushna Abhishek
Krushna Abhishek Clothing Collection: फेमस कॉमेडियन और एक्टर ने अपने कपड़े और जूतों को रखने के लिए 3 बीएचके फ्लैट खरीद रखा है। लेकिन उनकी लाइफ में एक समय ऐसा भी था जब उनको दूसरे सुपरस्टार के कपड़े पहनने पड़ते थे। हम किसी और की नहीं बल्कि कृष्णा अभिषेक की बात कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि उनका जूतों और कपड़ों का कलेक्शन इतना बड़ा हो गया है कि उसे रखने के लिए उन्होंने एक अलग 3 BHK अपार्टमेंट खरीदना पड़ा है।
अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब चैनल पर किया खुलासा
कृष्णा अभिषेक हाल ही में अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए नजर आए। वहां पर कॉमेडियन लंच पर बातचीत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने कपड़े और जूते स्टोर करने के लिए एक घर खरीदा है और उसे बुटीक में बदल दिया है। इस खुलासे पर अर्चना के पति परमीत सेठी भी हैरान रह गए।
हर छह महीने में करते हैं कलेक्शन अपडेट
इस दौरान कृष्णा ने यह भी बताया कि वह हर छह महीने में अपने कलेक्शन को बदलते रहते हैं। इस पर अर्चना ने मजाक करते हुए कहा कि उनके बेटे आयुष्मान की हाइट भी कृष्णा जितनी ही है, इसलिए जब वह अपने कपड़े और जूते बदलें तो उन्हें दे दिया करें। इसके बाद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
किस सुपरस्टार के कपड़े पहनते थे कृष्णा
इसी दौरान कृष्णा ने अपनी लाइफ का पुराना किस्सा शेयर करते हुए बताया कि जब वह कॉलेज में थे तब वह अपने मामा गोविंदा के कपड़े पहनते थे। उस वक्त गोविंदा बड़े ब्रांड्स के कपड़े पहनते थे, जैसे प्रादा, गुच्ची, और डीएनजी। कृष्णा ने मजाकिया अंदाज में बताया कि उन्हें कई सालों तक लगा कि डीएनजी का मतलब 'डेविड और गोविंदा' है और यह उनका खुद का ब्रांड है। उन्होंने अपने एजुकेशन के समय पर सुपरस्टार गोविंदा के कपड़े पहनकर जाते थे।
यह भी पढे़ं: Karan Veer Mehra को पार्टी में न बुलाने की सामने आई वजह, जानें विवियन की पत्नी ने क्या कहा
गोविंदा और डेविड धवन ने दी कई हिट फिल्में
कृष्णा और अर्चना की बातचीत के दौरान डेविड धवन और गोविंदा की जोड़ी के बारे में भी बात हुई। 90 के दशक में इस जोड़ी ने 'राजा बाबू', 'कुली नंबर 1', 'साजन चले ससुराल', 'शोला और शबनम', 'हीरो नंबर 1', 'क्यों कि मैं झूठ नहीं बोलता', 'पार्टनर' और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं। हालांकि, बाद में गोविंदा और डेविड धवन के बीच थोड़ी अनबन हो गई थी लेकिन हाल ही में गोविंदा ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अब दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया है।
यह भी पढे़ं: Padma Awards 2025: अरिजीत सिंह, पंकज उदास और शारदा सिन्हा को मिलेगा पद्म सम्मान, देखें पूरी लिस्ट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.