Ranveer Allahbadia का Gaurav Kapoor ने उड़ाया मजाक, बोले- ‘2 घंटे में? इतनी जल्दी तो मैं…’
Ranveer Allahbadia Gaurav Kapoor
Ranveer Allahbadia Controversy: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' की कंट्रोवर्सी इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। हर तरह उसकी ही चर्चा हो रही है, जिसकी वजह से 'बीयरबाइसेप्स' के नाम से पॉपुलर रणवीर अल्लाहबादिया के आपत्तिजनक सवाल पर यूट्यूबर से लेकर फिल्म स्टार्स तक अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इस बीच अब रणवीर अल्लाहबादिया के विवाद के 2 घंटे बाद माफी मांगने पर अब कॉमेडिनय गौरव कपूर ने चुटकी ली है। गौरव का वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो रणवीर पर तंज कसते दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 के ‘जॉली रेड्डी’ की डॉक्टर पत्नी कौन? एक्टर ने ‘सीक्रेट शादी’ की खुद पोस्ट की तस्वीरें
गौरव कपूर ने 'बीयरबाइसेप्स' पर किया कटाक्ष
समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर अल्लाहबादिया के माता-पिता पर किए भद्दे कमेंट पर FIR दर्ज की गई है। सोशल मीडिया पर हर कोई उनके बयान की निंदा कर रहा है, हालांकि उन्होने कंट्रोवर्सी पर 2 घंटे के बाद माफी मांगी थी, जिसे लेकर अब हालिया स्टैंड-अप शो में कॉमेडियन गौरव कपूर (Gaurav Kapoor) ने उन पर तंज कसा है।
रेडिट पर वीडियो हुआ वायरल (Ranveer Allahbadia Controversy)
रेडिट पर गौरव कपूर के स्टैंप-अप शो का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रणवीर की माफी पर चुटकी ले रहे हैं। गौरव वीडियो में बोलते हैं, 'मुझे गिरे पे लात मरना अच्छा नहीं लगता पर एक बार मार देते हैं। वैसे रणवीर जो भाई हैं, 12 बजे कंट्रोवर्सी हुई, 2 बजे माफी देदी। 2 घंटे में? इतनी जल्दी तो मैं अपने पापा को सॉरी नहीं बोलता। वकील को देदे थोड़ा पैसा। वकील से बात कर ले, समझ ले क्या बोलना है।'
Why did Prayagrajiya surrender so early?
byu/erohsik inBollyBlindsNGossip
माफी मांगने को बताया बड़ी गलती
गौरव खन्ना यहां पर नहीं रूके, उन्होंने आगे रणवीर के माफी को ही इस विवाद के बढ़ने की वजह बता़ डाला। उन्होंने कहा, 'लेटेंट कंट्रोवर्सी को ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर दिखाया गया है, अगर वो दिल्ली से होते, तो अपनी गलती कभी नहीं मानते। बल्कि वो एआई को दोषी ठहरा देते। इतज़ार कर ले यार। इतनी बड़ी-बड़ी चीज़ें हो जाती हैं कोई सॉरी नहीं बोलता।'
यह भी पढ़ें: JioHotstar के शो Oops Ab kya की लीड एक्ट्रेस कौन? कभी गलत धंधे में पकड़ी, आज OTT स्टार
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.