Colin Farrell Son Diagnosed Rare Disease: औलाद के दुख से बड़ा पेरेंट्स के लिए कोई दुख नहीं होता। हाल ही में दिव्या सेठ (Divya Seth) की 24 साल की बेटी मिहिका शाह (Mihika Shah) की बीमारी के चलते मौत हो गई। इससे पहले बॉलीवुड एक्टर कृष्ण कुमार (Krishan Kumar) की 20 साल जवान बेटी तिशा कुमार (Tisha Kumar) का कैंसर से निधन हो गया। इन स्टारकिड के यूं छोटी सी उम्र में चले जाने से परिवार वालों के साथ ही इंडस्ट्री को भी तगड़ा सदमा लगा। अब एक और ऐसे स्टार को लेकर खबर आई है कि जिनके 20 साल के जवान बेटे को गंभीर बीमारी हो गई है। हम बात कर रहे हैं पेंगुइन स्टार कॉलिन फैरेल (Colin Farrell) के बेटे की जिनकी बीमारी के बारे में जानकर सभी हैरान हो गए हैं।
क्या हुआ कॉलिन फैरेल के बेटे को
पेंगुइन स्टार ने कॉलिन फैरेल के बेटे जेम्स को एक गंभीर बीमारी हो गई है। जेम्स की उम्र सिर्फ 20 साल है और वो एंजेलमैन सिंड्रोम (angelman syndrome) (एएस) नामक एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे हैं। इस बीमारी के बारे में बात करें तो ये एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर एंड स्ट्रोक ने आनुवंशिक विकार है। जैसे ही एक्टर के बेटे की बीमारी के बारे में लोगों को पता चला तो वो हैरान हो गए। एक्टर ने अपने बेटे की फोटो पनी पूर्व मॉडल किम बोर्डेनवे के साथ साझा की है।
यह भी पढ़ें: फेमस एक्ट्रेस गिरफ्तार, जो कर्ज चुकाने को बनना चाहती थी सेक्स वर्कर
बेटे का दर्द देख पिता ने लिया बड़ा फैसला
हालांकि बच्चे को कुछ दुख हो तो माता-पिता अंदर से टूट जाते हैं। अब हाल ही में हॉलीवुड के फेमस स्टार कॉलिन फैरेल ने अपने बेटे की बीमारी और उसके दर्द को देखकर एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने बौद्धिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए एक फाउंडेशन की स्थापना की है। इसमें उन बच्चों के लिए काम किया जाएगा जो दिव्यांग हैं। ये फैसला उन्होंने अपने पर्सनल एक्सपीरियंस और परेशानियों को देखते हुए किया है।
क्या होती है ये बीमारी
अब ये जान लेते हैं कि वो क्या बीमारी है जिससे कॉलिन फैरेल के बेटे जेम्स जूझ रहे हैं। क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार, दुर्लभ न्यूरो-जेनेटिक बीमारी 12,000 से 20,000 लोगों में से एक को प्रभावित करती है।
इस बीमारी के बारे में सबसे पहले 1965 में बताया गया था। इस बीमारी में समय पर इलाज न हो तो बार-बार दौरे पड़ने लगते हैं।
यह भी पढ़ें: तापसी पन्नू के साथ हो चुकी है गंदी हरकत; 13 की उम्र थी…