Dharmendra Last Film: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे. 89 की उम्र में उन्होंने मुंबई में अपनी आखिरी सांस ली. सबको अलविदा कह चुके धर्मेंद्र पिछले कई दिनों से अपनी हेल्थ को लेकर सुर्खियों में थे. उनकी निधन की खबरों से ठीक पहले सुपरस्टार की अपकमिंग फिल्म इक्कीस से उनका नया पोस्टर मैडॉक फिल्म्स ने शेयर किया गया है, जो वायरल हो रहा है. फिल्म के इस नए पोस्टर में सुपरस्टार धर्मेंद्र सीरियस लुक में नजर आ रहे हैं, जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया, पिता बेटों को पालते हैं. महान लोग देश को पालते हैं. बता दें कि इस फिल्म में धर्मेंद्र जी एक अमर सैनिक के पिता का रोल निभाते नजर आने वाले हैं. फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है.
बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर देने वाले धर्मेंद्र भले ही अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी उनकी फिल्में, उनकी यादें हमेशा अमर रहेंगी. फिल्म ‘इक्कीस’ धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म बताई जा रही है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था, जिसमें धर्मेंद्र जी की शानदार झलक देखने को मिली थी. फिल्म में परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल के साहस, सम्मान और बलिदान की झलक दिखाई गई. इस फिल्म में अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं और धर्मेंद्र उनके पिता के किरदार में नजर आने वाले हैं.
कौन हैं अगस्त्य नंदा?
फिल्म ‘इक्कीस’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे अगस्त्य नंदा बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के नाती हैं. वो श्वेता बच्चन नंदा और निखिल नंदा के बेटे हैं. अपनी अपकमिंग फिल्म 'इक्कीस' में अगस्त्य परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाएंगे. इस फिल्म में धर्मेंद्र भी महत्वपूर्ण किरदार में दिखेंगे. फिल्म में अगस्त्य नंदा के अलावा अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी शामिल हैं, जो इस फिल्म के जरिए अपना बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. ये फिल्म इसी साल 25 दिसंबर में रिलीज होनी है.