TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

वीकेंड पर देखें वरुण-सामंथा की Citadel Honey Bunny, इन पॉइंट को जान आप भी फिल्म देखने से नहीं कर पाएंगे मना

Citadel Honey Bunny: वीकेंड पर अगर आपके पास कोई प्लान नहीं है तो आप वरुण धवन और सामंथा की 'सिटाडेल: हनी बनी' देख सकते हैं। इस फिल्म को देखने के कुछ पॉइंट आपको बताते हैं।

Citadel Honey Bunny
Citadel Honey Bunny: वीकेंड शुरू हो गया है और लोगों ने अपने-अपने प्लान भी बना लिए होंगे। इस वीकेंड पर अगर आप घर बैठे इंजॉय करना चाहते हैं तो आपके मन में तो सिटाडेल का नया इंडियन वर्जन हनी बन्नी जरूर आपके दिमाग में आया होगा। इस सीरीज को देखने से पहले इसके बारे में जान लीजिए।'सिटाडेल: हनी बनी' में बॉलीवुड का 90’s वाला फ्लेवर लाने की कोशिश की गई है।शो में दो स्ट्रगलिंग आर्टिस्ट की हनी और बनी की कहानी दिखाई गई है, जो अपने करियर में स्ट्रगल कर रहे होते हैं। लेकिन ये सीरीज सिर्फ एक्टिंग और स्ट्रगल तक सीमित नहीं है, असली ट्विस्ट तब आता है जब हनी और बनी की सीक्रेट एजेंट वाली साइड सामने आती है। हनी बन्नी की कहानी बिल्कुल अलग है और इसे समझने के लिए आपको प्रियंका वाला सिटाडेल देखने की जरूरत नहीं है। ये एक नई कहानी है जिसमें 6 एपिसोड्स हैं और हर एपिसोड में एक नया ट्विस्ट है देखने को मिलेगा। 1- वरुण धवन और सामंथा सीरीज की सीरीज में दोनों लोग लीड रोल निभा रहे हैं। 'सिटाडेल: हनी बनी' एक स्पाई यूनिवर्स सीरीज है जिसे वर्ल्डवाइड ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस सीरीज का लेवल काफी हाई बताया जा रहा है। सीरीज में इंडियन बैकग्राउंड दिया गया है तो इसमें इंडियन और विदेशी दोनों का तड़का लगता है। 2- 'सिटाडेल: हनी बनी' में साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री के स्टार्स ने अपना जलवा दिखाया है। इस सीरीज में वरुण-सामंथा लीड रोल में हैं दोनों की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। वरुण-सामंथा को रोल में अलग तरह का कॉन्फिडेंस और गजब की ट्यूनिंग दिखी है। दोनों की एक्टिंग भी कमाल है।  इसके अलावा, केके मेनन की एक्टिंग के लिए भी आपको इस सीरीज पर क्लिक जरूर करना चाहिए।   3- 'सिटाडेल: हनी बनी' की कहानी में काफी सस्पेंस दिखाया गया है। इस सीरीज की कहानी में बहुत कुछ स्पॉइलर देने जैसा है। पूरी सीरीज ट्विस्ट और कहानी से भरी हुई है। इस सीरीज के डायरेक्टर राज एंड डीके ने बड़े ही कमाल सलीके से डायरेक्ट किया है। यह भी पढ़ें:  Amitabh Bachchan से IPS मनोज कुमार की मां ने की शिकायत, घर ना आने की कही बात 4-'सिटाडेल: हनी बनी' सीरीज में वरुण-सामंथा के एक्शन काफी तगड़े हैं। सीरीज से पहले कभी भी इन स्टार्स के दमदार एक्शन को नहीं देखा गया है। एक्शन कोरियोग्राफी एकदम सटीक और किसी बेहतरीन हॉलीवुड फिल्म जैसी है। इस सीरीज को देखने के बाद आपको एहसास होगा कि आप जेसन बॉर्न जैसे किसी फाइटर को लड़ते हुए देख रहे हैं। 5- सिटाडेल के पुराने सीक्वेंस से इस सीरीज को तार जुड़े हुए है। अगर आपने इस सीरीज के पहले पार्ट को देखा है तो ये इसकी भी कहानी बहुत पसंद आएगी। इस सीरीज में उसे बेहद सहज और नएपन के साथ दिखाया गया है।  हेयरस्टाइल, गाने, माहौल, घर, हाईटेक मशीन सब कुछ 90s और फिर अर्ली 2000 के दौर की है।  ये सब कुछ देखते समय आप सिटाडेल की बाकी दोनों सीरीज से इसे बेहतर पाएंगे। यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor ने कराई सर्जरी? ‘चुट्टमल्ले’ गाने में एक्ट्रेस की बॉडी पर निशान देख लोगों ने लगाए कयास

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.