खुशखबरी! Netflix पर इस दिन दस्तक देगा CID, जानें कितने बजे होगा स्ट्रीम
CID
CID On Netflix: कपिल शर्मा अब अपनी हंसी की टोली के साथ ओटीटी पर दस्तक देते हैं और उनके बाद अब एक और मोस्ट पॉपुलर टीवी शोज ओटीटी पर दस्तक देने जा रहा है। लंबे समय तक टीवी पर हर बच्चे का फेवरेट टीवी सीरियल बने रहने वाला क्राइम थ्रिलर शो सीआईडी का दूसरा सीजन कुछ समय पहले ही टीवी पर लौटा है। CID का क्रेज अभी तक लोगों के दिलों-दिमाग से कम नहीं हुआ है और इसका हर किरदार लोगों के दिल में बसता है। इस बीच अब CID 2को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, यह शो जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने जा रहा है। आइए बताते हैं कि कब से क्राइम थ्रिलर शो CID 2ओटीटी पर स्ट्रीम होगा।
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा CID 2
मुश्किल केस को हल करने के लिए बच्चों के बीच फेमस शो सीआईडी2 (CID2) का हर हफ्ते फैंस इंतजार करते हैं और अगर आप भी अब अपनी बिजी लाइफ की वजह से CID 2को मिस कर देते हैं, तो अब आप इस शो को मजा ओटीटी पर ले पाएंगे। जी हां, CID 2 अब से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम होगा। CID सीजन 2 के जो भी एपिसोड अब तक आ चुके हैं, उन्हें आप एक-साथ देख पाएंगे।
कब से स्ट्रीम होगा CID 2?
छोटे पर्दे से अब सीधे नेटफ्लिक्स पर CID देखने को मिलेगा। CID के फैंस इस खबर से काफी खुश होने वाले हैं कि वो अब अपने बचपन के पसंदीदा शो को ओटीटी पर देख पाएंगे। नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल पेज से इसकी जानकारी साझा की है। 21 फरवरी 2025 से नेटफ्लिक्स पर CID स्ट्रीम होगा, हालांकि ये पहले से सोनी लिव पर मौजूद था। CID 2 के नए एपिसोड 22 फरवरी, 2025 (शनिवार) से हर शनिवार और रविवार को रात 10 बजे स्ट्रीम होंगे।
CID 2 की स्टारकास्ट
CID 2 की स्टारकास्ट की बात करें तो इस शो में शिवाजी साटम, दयानंद शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव के अलावा नरेंद्र गुप्ता, अंशा सईद, अजय नागरथ जैसे स्टार्स अहम रोल में नजर आते हैं। बता दें कि CID का पहला सीजन 1998 में शुरू हुआ था और इसने 1,500 एपिसोड पूरे करके एक रिकॉर्ड कायम किया था।
यह भी पढ़ें: 14 करोड़ में बनी Madam Chief Minister, लेडी CM की दमदार कहानी का Netflix पर उठाएं लुफ्त
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.