CID New Season on Netflix: टीजर देख क्या बोले फैंस? कितनी बदली स्टारकास्ट
CID New Season on Netflix: टीवी का फेमस शो 'सीआईडी' अपने नए सीजन के साथ वापस आ गया है। शो ने इस बार टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी है। हाल ही में शो के मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है। ये सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। नेटफ्लिक्स पर दया को दरवाजा तोड़ते देख फैंस काफी एक्साइटेड दिखे। आइए आपको भी बताते हैं नया प्रोमो देख फैंस का रिएक्शन कैसा रहा?
नेटफ्लिक्स ने जारी किया प्रोमो
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो के नए सीजन का प्रोमो पोस्ट किया। पहले सीजन की तरह ही इस सीजन में भी शिवाजी साटम, अदिता श्रीवास्तव और दयानंद शेट्टी लीड रोल में नजर आएंगे। प्रोमो में 'दया दरवाजा तोड़', 'टुडम' बीट पर सुनाई दिया।
यह भी पढ़ें: दीपिका, कैटरीना-कृति नहीं ये हैं बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस, मेल एक्ट्रर्स को भी हाइट में देती हैं मात
कब-कब आएंगे एपिसोड्स?
वहीं प्रोमो शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया ने कैप्शन में लिखा, 'CID, अब Netflix के दरवाजे पर भी। कल से देखें CID के नए सीजन के सारे रिलीज हुए एपिसोड Netflix पर भी! साथ ही नए एपिसोड हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे।'
क्या बोले फैंस?
अब टीजर देख फैंस भी रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पाए। एक यूजर ने लिखा, 'शुक्रिया नेटफ्लिक्स, इसी का इंतजार कर रहा था। मुझे लगता है कि नेटफ्लिक्स को अब CID मूवी भी बनानी चाहिए।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आखिरकार दया ने नेटफ्लिक्स का भी दरवाजा तोड़ ही दिया।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये बहुत अच्छी खबर है। अब दर्शकों को पता चलेगा कि क्राइम शो साफ-सुथरा होने के साथ-साथ मनोरंजक भी कैसे होते हैं।'
कब टेलीकास्ट हुआ था पहला एपिसोड?
बता दें ये सोनी टीवी का सबसे फेमस टीवी सीरियल रह चुका है। इसका पहला एपिसोड साल 1998 में टेलीकास्ट किया गया था। वहीं इसमें दया, अभिजीत और एसीपी प्रद्युमन का कैरेक्टर लोगों के दिल पर आज भी राज करता है। अब फाइनली इसके पुराने एपिसोड्स और नए सीजन के एपिसोड्स नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट की पिच से कोर्ट तक, Yuzvendra-Dhanashree की शादी को मिला ‘आउट’ सिग्नल, असली वजह रिवील
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.