CID को डॉ. सालुंखे ने कहा अलविदा, खत्म हुआ एक्टर नरेंद्र गुप्ता का सफर
CID 2 (Image Credit: Instagram)
CID 2 Update: टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो सीआईडी (CID) को लोग बहुत पसंद करते हैं। इस शो का दूसरा सीजन अब टीवी पर लोगों को एंटरटेन कर रहा है। सीआईडी 2 से ACP अभिमन्यु बनकर एंट्री मारने वाले एक्टर पार्थ समथान का रोल खत्म हो गया है और इस बीच अब चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि शो के एक दिग्गज एक्टर ने शो को अलविदा कह दिया है,जो शुरुआत से ही शो से जुड़े हुए थे। आइए जानते हैं कि सीआईडी 2 को किस एक्टर ने छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: Reality Shows पर Rahul Vaidya का चौंकाने वाला खुलासा, कंटेस्टेंट्स की दुखभरी कहानियों की खोली पोल
खत्म हुआ डॉ.सालुंखे का रोल
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, सीआईडी में फोरेंसिक विशेषज्ञ डॉ.आरपी सालुंखे का रोल अब खत्म हो गया है। लंबे समय तक शो में डॉ.आरपी सालुंखे का किरदार निभाने वाले एक्टर नरेंद्र गुप्ता ने आखिरकार शो को अलविदा कह दिया है। किसी भी रोल में दो दशक से ज्यादा समय तक बने रहना कोई मामूली बात नहीं है और ऐसे में अब एक्टर नरेंद्र के जाने की खबर से उनके फैंस शॉक्ड हो गए हैं।
सेट पर हुआ फेयरवेल
रिपोर्ट की मानें, तो सीरियल की कहानी में आए नए ट्विस्ट की वजह से एक्टर ने शो को गुडबॉय बोल दिया है और उन्होंने अपना आखिरी सीन भी शूट कर लिया है। बताया गया है कि एक्टर नरेंद्र गुप्ता के आखिरी सीन्स की शूटिंग से पहले टीम ने उनके लिए एक फेयरवेल पार्टी रखी थी, जिसमें शो के मेकर बीपी सिंह और पूरी टीम शामिल हुई थी। शो में वो अपने एक्टिंग के साथ-साथ कॉमिंक टाइमिंग के जरिए भी लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने में कामयाब हुए थे।
इतने साल CID का रहें हिस्सा
नरेंद्र गुप्ता के जाने-माने एक्टर हैं और कई शोज और मूवीज में काम कर चुके हैं। मगर टेलीविजन की दुनिया में लोग उनको सीआईडी के डॉ.आरपी सालुंखे के तौर पर ही जानते हैं। साल 1998 में वो इस शो से जुड़े थे और अब 27 साल बाद उनका शो से सफर खत्म हो गया है, जिससे फैंस काफी दुखी होने वाले हैं। एसीपी प्रद्युमन, इंस्पेक्टर दया और इंस्पेक्टर अभिजीत के अलावा डॉ.आरपी सालुंखे यानी नरेंद्र गुप्ता को भी दर्शक बहुत पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की वापसी तय! एकता के घर पर हुई नई-पुरानी स्टारकास्ट की मीटिंग
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.