CID 2 को गुड बॉय बोलेंगे Parth Samthaan, शो छोड़ने पर क्या बोले एक्टर?
Parth Samthaan
Parth Samthaan On Exit CID 2: टेलीविजन का सबसे चर्चित शो 'सीआईडी 2' एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। बीते दिनों शो ACP प्रद्युमन के रोल खत्म होने को लेकर काफी चर्चा में रहा था और शो को काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी। शो में नए एक्टर पार्थ समथान की एंट्री भी करवाई गई थी, जो ACP आयुष्मान का रोल निभा रहे थे। लेकिन अब खबर है कि जल्द ही पार्थ समथान शो छोड़ने वाले हैं, इसे लेकर खुद एक्टर ने बात की है और सच भी रिवील किया है। आइए जानते हैं कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है और पार्थ समथान का क्या कहना है।
यह भी पढ़ें: ‘हिंदू भाई-बहनों को यकीन नहीं…’, मुस्लिम एक्टर्स पर क्यों भड़कीं Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट
CID 2 को बॉय कहेंगे पार्थ समथान
टीवी के हैंडसम हंक पार्थ समथान ने शो CID 2 से लंबे समय बाद छोटे पर्दे पर वापसी की थी और उनके कमबैक से फैंस काफी खुश भी हुए थे। हालांकि खबर सामने आई है कि ACP आयुष्मान बने पार्थ समथान का रोल अब खत्म हो गया है और वो जल्द ही शो छोड़ने वाले हैं। इस बीच अब खुद एक्टर पार्थ समथान ने खुद कंफर्म कर दिया है कि वो जल्द ही CID 2 को अलविदा कहने वाले हैं।
शो छोड़ने पर क्या बोले पार्थ?
एक्टर पार्थ समथान ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया है कि शो में उनका सफर अब लास्ट स्टेज पर है और जल्द ही वो शो को अलविदा कहेंगे। CID 2 को लेकर एक्टर ने इस दौरान कहा, 'कल्ट शो CID 2 का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है, भले ही कम समय के लिए ही क्यों न हो।'
पार्थ ने किया गेस्ट अपीयरेंस
पार्थ समथान ने इसके साथ ही ये भी रिवील किया है कि उन्होंने शो में गेस्ट अपीयरेंस किया था। मगर फिर उनके रोल को कुछ महीने के लिए मेकर्स ने बढ़ा दिया था। एक्टर बोले, ' शुरुआती समय में हम इसको लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दे सकते थे, क्योंकि शो की सारी एक्साइटमेंट खत्म हो जाती। लेकिन अब शिवाजी सर की वापसी के साथ थ्रिलिंग ट्विस्ट से जल्द ही पर्दा उठने वाला है।'
यह भी पढ़ें: तलाक के बाद दोबारा प्यार में एक्टर! रूमर्ड गर्लफ्रेंड संग आया नजर, तस्वीरों ने मचाई खलबली
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.